GORAKHPUR :

एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर बगैर टिकट सफर करने वाले पैसेंजर्स के खिलाफ अभियान चलाया गया। सीसीएम एसी लाठे और सीसीएम/पीएस राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में कॉमर्शियल डिपार्टमेंट की टीम ने बस रेड की। एससीएम/टिकट चेकिंग भूपाल सिंह की अगुवाई में ऑर्गेनाइज रेड में थावे जंक्शन बेस से किलाबंदी अभियान और गोरखपुर-आनंदनगर रेल खंड पर एक्सप्रेस और पैसेंजर्स ट्रेंस को रोककर औचक निरीक्षण किया गया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान मनमाने तरीके से बगैर टिकट सफर कर रहे ख्08 पैसेंजर्स को धर दबोचा गया। उनसे 80 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वूसल किए गए। इस दौरान जुर्माना अदा न करने वाले 79 पैसेंजर्स को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने ट्रायल के लिए पेश किया गया। इस अभियान में कॉमर्शियल डिपार्टमेंट की टीम के साथ ही चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे सिविल डिफेंस के मेंबर्स मौजूद रहे।