गोरखपुर (ब्यूरो)।सिटी के 8 रूट पर 18 बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। इन बस क्यू शेल्टर का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जाएगा। उम्मीद है कि नगर निगम, स्थानीय निकाय चुनाव के बाद पीपीपी मोड पर बस क्यू शेल्टर संचालित करने के लिए टेंडर जारी करेगा।

डेली 9000 पैसेंजर्स का फूट फॉल

सिटी में फिलहाल 8 रूट पर 48 प्वाइंट से 27 सिटी बसें शहरवासियों को सेवाएं दे रही हैं। इन सभी रूट पर चिन्हित 49 बस स्टॉप पर कहीं भी कोई बस क्यू शेल्टर नहीं है। धूप में पब्लिक को परेशान होना पड़ता है। फिलहाल सिटी बस सेवा प्रतिदिन 9000 से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही है।

यहां बनेंगे बस क्यू शेल्टर

महुआतर, बरगदवां तिराहा, गोरखनाथ अस्पताल, धर्मशाला चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, काली मंदिर चौक, एम्स के पास, एयरपोर्ट के पास, झुंगिया गेट के पास, शास्त्री चौक पर, एमएमएमयूटी गेट, ट्रांसपोर्टनगर चौराहे पर, नौसढ़ चौराहे पर, आईटीएम गीडा के पास, सहजनवां चौराहे पर, भटहट बाजार चौराहे पर और खजनी चौराहा।

बस क्यू शेल्टर में मिलेगी सुविधाएं

इन बस क्यू शेल्टर के निर्माण से पैसेंजर्स को छाया मिलेगी, बारिश से भी बचाव मिलेगा। बैठने के लिए स्थान भी बनाए जाएंगे। बस क्यू शेल्टर्स पर डिजिटल इंफॉर्मेशन बोर्ड पर बस से संबंधित हर जानकारी साझा की जाएगी। मसलन यात्री इन बोर्ड की मदद से बस का समय, बस का रूट, बस संख्या, किस बस क्यू शेल्टर पर बस कितने बजे पहुंचेगी, यह सभी जानकारी जान सकेंगे। कंपनी इन बस क्यू शेल्टर्स की स्वच्छता का भी ध्यान रखेगी।

सीटेड यूरिनल की सुविधा

वहीं, पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सीटेड यूरिनल की भी सुविधा दी जाएगी। इसमें गणेश चौराहा, इंदिरा बाल बिहार चौराहा शामिल है।

पीपीपी मॉडल पर गेंट्री गेट का निर्माण

नगर निगम पीपीपी मॉडल पर गेंट्री गेट का निर्माण कराएगा। इसमें छात्रसंघ चौराहा, काली मंदिर चौराहा, शास्त्री चौक, एमएमएमयूटी कॉलेज, नौसढ़ चौराहा और पैडलेगंज गौतम बुद्ध द्वार शामिल हैं।

धूप और बारिश के मौसम में सिटी बस के पैसेंजर्स, महिलाओं एवं बुजुर्गों को राहत देने के लिए बस क्यू शेल्टर का निर्माण पीपीपी मोड पर निकाय चुनाव बाद किया जाएगा। इस पर काफी दिनों से काम चल रहा था, फिलहाल प्रथम चरण में 18 स्थल चिन्हित किए गए हैं।

गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त गोरखपुर