- पल्सर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकी बस
GAGHA/MAJHGAWA: गगहा थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने निजी बस को ओवरटेक कर रोक लिया। उसके बाद चालक व कंडक्टर से मारपीट कर 9 हजार रुपए लूट लिए। उसी दौरान पहुंची पुलिस ने दो को पकड़ लिया जबकि एक भागने में सफल रहा।
दोपहर 2 बजे की घटना
बड़हलगंज क्षेत्र के बुढनपुरा निवासी पिन्टू यादव की निजी बस बड़हलगंज से गोरखपुर चलती है। रविवार को दोपहर 2 बजे बस बड़हलगंज से सवारी लेकर गोरखपुर के लिए चली। गगहा चौराहे के पास पल्सर सवार तीन युवक ओवरटेक करने की कोशिश किए। जगह नहीं होने के कारण बस चालक ने पास नहीं दिया। वे लगातार बस का पीछा करते रहे और ब्लॉक मुख्यालय मोड़ के पास ओवरटेक कर बस को रोक लिया। ड्राइवर व कंडक्टर की पिटाई कर दी और उनके पास के 9 हजार रुपए लूट लिए। उसी दौरान गगहा एसओ गिरजेश तिवारी फोर्स के साथ कौड़ीराम की तरफ आ रहे थे। पुलिस की गाड़ी देखकर युवक बस से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने दो बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं एक बदमाश फरार हो गया। बस कंडक्टर संजय यादव ने थाने पहुंचकर तीन नामजद के खिलाफ मारपीट व 9 हजार रुपए लूट लेने की तहरीर दी। गगहा पुलिस ने सूरज सिंह ऊर्फ गोलू, निवासी कुनेलपुर व सूरज सिंह निवासी बांस गगहा को हिरासत में ले लिया है। वहीं तीसरे आरोपी भीम तिवारी को ढूंढ रही है।
बस कंडक्टर, चालक और तीनों युवकों के बीच मारपीट हुई है। लूट की बात संदिग्ध लग रही है। दो युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है। - गिरजेश तिवारी, एसओ, गगहा