- सिगरेट पीकर खेत में फेंका, एक बीघे में लगी फसल जली
BHATHAT: भटहटल क्षेत्र में शनिवार को कुछ मनचलों की शरारत कई किसानों पर भारी पड़ गई। मनचलों के फेंके गए सिगरेट से खेत में आग लग गई और सैकड़ों का निवाला बनने वाला गेहूं खेत में ही जलकर राख हो गया। आग में लगभग एक बीघा में लगी फसल जल गई।
तैयार फसल नष्ट
शनिवार को शाम 3-4 बजे के करीब बरगदहीं स्थित प्राचीन शिव मंदिर की तरफ कुछ मनचले युवक सिगरेट पी रहे थे। जलता सिगरेट उन्होंने खेत की तरफ उछाल दिया। खेत में पककर तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। आग में बरगदहीं निवासी रामदास निषाद, घूरे निषाद के खेत की फसल जल गई।
फायर ब्रिगेड को किया कॉल
ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। लगातार रिंग जाने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। गांव वालों ने खुद ही मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीण रामदास और घूरे की फसल को तो नहीं बचा पाए लेकिन आग को बढ़ने से रोक दिया जिससे बाकी किसानों की फसल आग की चपेट में आने से बच गई।