- शहर से लेकर देहात तक मचाया उत्पात

- दुकानों के ताले तोड़, घरों से बटोरा मोबाइल

GORAKHPUR:

दीवाली के करीब आते ही चोरों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। शुक्रवार की रात चोरों ने पुलिस गश्त की बैंड बजा दी। ताले तोड़कर लाखों रुपए का माल समेट ले गए। सूचना देने पर पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने दावा किया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लेंगे।

GULARIHA:

गुलरिहा के रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर परदेसी चौहान का कटरा है। शुक्रवार की रात कटरे में चार दुकानों से करीब 25, 400 का माल चोरों ने उड़ा दिया। कटरैन तोड़कर घुसे चोर इंद्रजीत और बबलू सिंह के किराना स्टोर्स से माल समेट ले गए। परदेसी के हार्डवेयर की शॉप और विनोद सिंह के बीच भंडार से माल उड़ा दिया। परदेसी का कहना है कि तीन साल के भीतर चोरों ने चौथी बार उनके कटरे में हाथ साफ किया।

चौरीचौरा में चोरों का आतंक, चाय से लेकर कपड़े की दुकान तक को निशाना बनाया

CHAURICHAURA:

चौरीचौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने ताबड़तोड़ सात दुकानों के ताले तोड़ डाले। पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने चाय दुकान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े तक की दुकानें खाली कर डाली। नगदी के साथ हजारों रुपए के सामान चोर एक ही रात में समेट ले गए। इस मामले में सभी दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन देर शाम तक मामले में केस दर्ज नहीं किया।

टीन शेड हटाकर घुसे

गोरखपुर-देवरिया मेन रोड पर चौरीचौरा थाना स्थित हदीस की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का टीन शेड हटाकर चोर अंदर घुस गए। दुकान से कई स्टार्टर, कॉपर तार सबकुछ ले गए। चोरों ने हदीस के साथ ही मन्नान, जुगुल, मोनू, बसंती देवी, मालती देवी की गुमटियों के ताले भी काट डाले। इन दुकानों से कुल पांच हजार रुपए नगद के साथ हजारों के सामान समेट लिए। चोरों ने बाजार की एक अन्य कपड़े की दुकान को भी निशाना बनाया। दुकान पर ही सो रहे दुकानदार के जेब से 1100 रुपए और मोबाइल भी लेकर चोर चल दिए। इन सभी घटनाओं की सूचना शनिवार को सुबह लोगों ने पुलिस को दी।

केस तक नहीं हुआ दर्ज

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी दुकानों का निरीक्षण किया। मौके पर भी पुलिस घटनाओं को लेकर गंभीर नजर नहीं आई। एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़ने की घटना को लेकर पुलिस के माथे पर कोई शिकन नहीं था। यह पुलिसिया कार्रवाई में भी साफ नजर आया। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर चोरों को पकड़ना तो दूर, केस तक दर्ज नहीं किया है। व्यापारियों का कहना है कि जब भी चोरी की कोई घटना होती है, पुलिस को सूचना दी जाती है लेकिन चोर कभी पकड़े नहीं जाते।

लैपटॉप ले उड़े उचक्के

NAI BAZAR:

झंगहा थाना क्षेत्र के नईबाजार में अवधनगर कॉलोनी स्थित एक मोबाइल की दुकान से शनिवार को दोपहर में बाइक सवार दो उच्चके लैपटॉप ले उड़े। इस मामले में दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी है। अभी पिछले सप्ताह ही इस दुकान में ताला तोड़कर चोरी हुई थी। कॉलोनी स्थित सागर मोबाइल शॉप पर शनिवार को दो युवक बाइक से पहुंचे। दुकानदार से मोबाइल चार्जर मांगा। इसी बीच दुकानदार पेशाब करने चला गया। मौका देखकर उच्चकों ने लेनोवो कंपनी का लैपटॉप दुकान से उठा लिया और लेकर भाग गए। ब्रह्मपुर के पिपरहिया टोला निवासी दुकानदार गंगा सागर ने इसकी सूचना थाने में दी है।