- कुशीनगर एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी से लाखों कासामान हुआ चोरी
- फीमेल कोच के ट्वॉयलेट को काटकर एसएलआर से की गई चोरी
- खाली गत्तों और टूटे तालों ने बयां की चोरी की दास्तां
GORAKHPUR :
चलती ट्रेन से एसएलआर बोगी में लूट और चोरी के कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन मंडे को कुशीनगर एक्सप्रेस में चोरी का जो मामला सामने आया उसने सभी को चौंका दिया। मंडे को क्क्0क्भ् कुशीनगर एक्सप्रेस की एसएलआर (सीटिंग कम लगेज रेक ) बोगी नंबर 007ब्8 को काटकर चोर लाखों का माल उड़ा ले गए। वहीं रेलवे को मामले की भनक तक नहीं लग सकी। मामले का खुलासा तब हुआ जब रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस पहुंची और एसएलआर से सामान उतारा गया। बुकिंग लेने पहुंचे लोगो ने जब अपना सामान चेक किया तो सब कुछ गायब था।
उतरने के बाद गायब मिले सामान
सुबह करीब क्क् बजे क्क्0क्भ् कुशीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन पहुंची। इसी दौरान गोंडा से फिल्म शूटिंग के लिए एक यूनिट भी गोरखपुर पहुंची। फिल्म डायरेक्टर राज कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने कुशीनगर एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से गोंडा तक के लिए सामान बुक कराना चाहा, लेकिन वहां एंप्लाई ने लगेज बुक करने से इनकार कर दिया। मजबूरन उन्हें गोरखपुर तक सामान बुक कराना पड़ा। मंडे को जब कुशीनगर प्लेटफार्म नंबर नंबर म् पर पहुंची तो वहां उन्हें अपने कई सामानों के ताले टूटे मिले। सामान लेने पहुंचे नरेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने ब्0 बॉक्स बुक करा रखे थे, उसमें से भ्-म् डिब्बों के ताले टूटे मिले। इसमें शूटिंग कॉस्ट्यूम, लाइटिंग के सामान गायब थे।
कई और पैसेंजर्स के सामान भी गायब
नरेंद्र ने बताया कि उनके आने से पहले एक शख्स और वहां पहुंचा था, जिसने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बुक करा रखे थे। उसके सामान को निकालकर उसमें दफ्ती के खाली गत्ते भर दिए गए थे। नरेंद्र की मानें तो वह काफी परेशान था, उसने समीरा नाम से अपना लगेज बुक करा रखा था, जो एलटीटी से गोरखपुर तक के लिए बुक था। इसमें मिक्सर, टॉर्च के साथ बड़ी तादाद में इलेक्ट्रॉनिक सामान थे।
वुमेन टॉयलेट की छत काटकर की एंट्री
मामले की चेकिंग के दौरान यह बात सामने आई कि चोरों ने कहीं बीच रास्ते में ही सामान पर हाथ साफ किया है। चोरों ने एसएलआर कोच की महिला बोगी के एक टॉयलेट की छत काटकर बगल की एसएलआर बोगी में एंट्री की और बड़ी फुर्सत से सारे सामनों को निकालकर उसमें गत्ते भरकर फरार हो गए। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर महिला बोगी की तरफ से चोरी की गई है, तो क्या कोच में कोई मौजूद नहीं था? वहीं हर स्टेशन पर कुछ लोगों की जिम्मेदारी तय होती है कि हर स्टेशन पर इन बोगियों को चेक कर ओके करें। जब फीमेल बोगी के टॉयलेट की छत टूटी हुई थी, तो उसे कैसे ओके कर दिया गया। अगर लास्ट स्टेशन तक बोगी ओके थी, तो क्या घटना गोरखपुर के आसपास ही हुई है? यह कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब आरपीएफ और जीआरपी को ढूंढना पड़ेगा।
मैंने ब्0 बॉक्स फिल्म शूटिंग से रिलेटेड सामान बुक कराया था। गोरखपुर पहुंचने पर पता चला कि ताला तोड़कर सामान चोरी हो गए हैं। हम इस मामले में शिकायत करेंगे।
- राजकुमार पांडेय, फिल्म डायरेक्टर