- फैमिली के साथ लखनऊ घूमने गए थे इरशाद

- मंडे मार्निग लौटे तो ताला टूटा देखकर दी पुलिस को सूचना

GORAKHPUR: गोरखपुर पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं। रोजाना पुलिस को चुनौती दे रहे चोरों को पकड़ने मे पुलिस नाकाम है। कोतवाली एरिया में चोरों ने रेलवे कर्मचारी के बंद मकान को निशाना बनाया। क्0 हजार नकदी सहित करीब पांच लाख के गहने उठा ले गए।

लखनऊ से लौटे तो उड़ गए होश

मियां बाजार, पूर्वी फाटक निवासी मोहम्मद इरशाद अंसारी एनई रेलवे में तैनात हैं। स्टाफ वेरीफायर की नौकरी करने वाले इरशाद क्0 अप्रैल को फैमिली के साथ लखनऊ चले गए। मंडे मार्निग लौटे तो घर का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने दो मंजिला मकान को आराम से खंगाल डाला था।

इत्मीनान से चोरों ने खंगाला था घर

इरशाद के घर में चोरों ने आराम से चोरी की थी। आलमारियों और बेड को पूरी तरह से चेक कर लिया था। कमरों में जहां-तहां कीमती सामान की आशंका में पूरा सामान तितरबितर कर दिया था। आलमारी में रखी क्0 हजार नकदी, ज्वेलरी, लैपटॉप सहित पांच लाख का माल गायब था। सूचना पाकर सीओ कोतवाली फारेसिंक टीम के साथ पहुंच गए।

ताला तोड़कर चोरों ने पूरा घर खंगाल लिया है। चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।

डीएन शुक्ला, सीओ कोतवाली