- सहजनवां एरिया के तिलौरा में की चोरी
- तीन घरों से ले गए नकदी, लाखों का माल
GORAKHPUR: चोरों के आगे जिले की पुलिस बौनी हो गई है। थर्सडे नाइट चोरों ने कई जगहों पर वारदात की। सहजनवां एरिया में सिपाही के घर को भी नहीं छोड़ा। बेलीपार एरिया में जूनियर हाईस्कूल का ताला तोड़कर राशन उठा ले गए। चिलुआताल एरिया के सिहोंरवा में एसबीआई में सेंध लगाई। गैस कटर से लाकर काटने का प्रयास किया। चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। चोरों को जल्द ही पकड़ने का दावा किया।
तीन घरों का ताला तोड़कर उठा ले नकदी, गहने
सहजनवां के तिलौरा और देवापार के तीन घरों में चोरी हुई। चोरों ने सूर्यदेव, देवापार के बृजेश और विपिन सिंह के घर का ताला तोड़ा। तीनों घरों से नकदी सहित करीब क्फ् लाख का माल चोर समेट ले गए। तिलौरा निवासी सूर्यदेव धर दुबे के घर से म्ख् हजार नकदी और पांच लाख का जेवर उठा ले गए। उधर देवापार निवासी बृजेश के घर में छत के रास्ते चोर घुस गए। कमरे में रखे पांच लाख के गहने उठा ले गए। इसी गांव के विपिन प्रताप सिंह के घर से चोरों ने दो लाख की ज्वेलरी समेट ली। खलीलाबाद कोतवाली में तैनात कांस्टेबल विपिन के घर से चुराया संदूक गजाधर के खेत में मिला। उसमें रखी ज्वेलरी चोर उठा ले गए थे।
चिलुआताल एरिया में एसबीआई की ब्रांच में लगाई सेंध
चिलुआताल एरिया के सिहोंरवा स्थित एसबीआई की ब्रांच में चोरों ने सेंध लगा दी। बैंक के पीछे से आए चोरों ने एकाउंटेंट की आलमारी तोड़ दी। आलमारी में रखा सामान तितरबितर कर दिया। इसके बाद गैस कटर से स्ट्रांग रूम का ताला काटकर घुस गए। चोरों ने लॉकर और चेस्ट को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन कामयाबी न मिलने पर खाली हाथ लौट गए। फ्राइडे मार्निग सेंध लगने की सूचना पब्लिक ने पुलिस को दी। ब्रांच मैनेजर ओंकारनाथ ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि बैंक की सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड परमात्मा की ड्यूटी रहती है। वह दिन में ड्यूटी करके घर चला गया। बैंक मैनेजर ने पुलिस ने बताया कि लॉकर में ख्भ् लाख क्9 हजार नकदी और ज्वेलरी रखी थी। इसके पहले जीतपुर बाजार में लगे बैंक आफ इंडिया के एटीएम में चोरी की कोशिश हो चुकी है। चोरों ने सेंध लगाकर एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। उधर, बेलीपार एरिया के सेवई बाजार में चोरों ने जूनियर हाईस्कूल का ताला तोड़ दिया। मिड डे मील बनाने वाला बर्तन, राशन सहित कई सामान चुरा ले गए। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक स्वर्णलता ने पुलिस को सूचना दी।