- खजनी के डुमर घाट मार्ग स्थित कंदराई की घटना

- बाइक सवार बदमाशों ने राड से प्रहार कर दिया घटना को अंजाम

- मौके पर पहुंचे सीओ और थाने की पुलिस

GORAKHPUR: खजनी एरिया में फ्राइडे को एक बार फिर बेखौफ लुटेरों का आतंक देखने को मिली। डुमर घाट मार्ग के पास उन्होंने एक किसान को रॉड से घायल कर उसके 11 लाख रुपए लूट लिए। बगल में चौकी होने के बाद भी वह फरार होने में कामयाब रहे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस भी काफी चक्कर खा गई। पुलिस की मानें तो उन्हें पहले एक लाख रुपए लूट की सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में यह रकम 11 लाख रुपये हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

रॉड से घायल कर छीने पैसे

गोला एरिया के नगवा प्रेम निवासी 65 वर्षीय विजय बहादुर राय टीवीएस मोपेड से अपने रिश्तेदार के पास गोरखपुर आए थे। यहां से 11 लाख रुपये झोले में रखकर अपने घर नगवा के लिए जा रहे थे। अभी यह उनवल स्थित डुमर गांव के पास पहुंचे थे कि पश्चिम में बगीवे के पास पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। अभी कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने उनके शरीर पर लोहे के रॉड से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद वह पैसे से भरा थैला लूटकर फरार हो गए।

रिश्तेदार से लेने आए थे पैसा

विजय बहादुर राय की मानें तो उन्हें गांव जमीन खरीदने के लिए पैसे की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने बैंकॉक में काम करने वाले अपने बेटे से पैसे मंगवाए थे। गांव में कोई सुविधा न होने की वजह से बेटे ने पैसा गोरखपुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के पास भेजा था। उन्हीं से 11 लाख रुपए लेने के लिए वह अपने रिश्तेदार के घर गोरखपुर आए थे। पैसा लेकर जब वह लौट रहे थे, तो रास्ते में उनके साथ यह घटना हुई।

घर पहुंचते ही 1 से हुए 11 लाख

विजय बहादुर से लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस भी चक्कर खा गई। खजनी पुलिस को लूट की सूचना जैसे ही मिली, वह फौरन ही घटना स्थल की तरफ निकल गए। वहां जाकर उनके होश उड़ गए। पुलिस की मानें तो विजय बहादुर राय ने पहले उन्हें एक लाख रुपये लूट की सूचना दी थी, लेकिन घर पहुंचते-पहुंचते यह रकम 11 लाख रुपए हो गई। इस कंफ्यूजन भरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

फिर दिखी बदमाशों की बेखौफी

बदमाशों के दिलों से पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म होता जा रहा है। स्थानीय निवासियों की मानें तो जिस जगह पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। वहां से महज कुछ दूरी पर महुआडाबर पुलिस चौकी मौजूद है। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस वक्त पर मौके पर नहीं पहुंच सकी और बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।