- दीवार फांदकर तोड़ डाली खिड़की, दरवाजा तोड़ने में हो गई सुबह

- नई बाजार चौकी से मात्र 2 किमी। दूरी पर है बैंक, इसके पहले भी हो चुकी है चोरी

NAI BAZAR: पूर्वाचल ग्रामीण बैंक की ब्रह्मापुर शाखा में शनिवार की रात चोरी की कोशिश विफल रही। चोर दीवार फांदकर बैंक के अंदर तो प्रवेश कर गए। कमरे की खिड़की भी तोड़ डाली। इसके बाद दरवाजे तक पहुंचे लेकिन दरवाजा तोड़ने में ही सुबह हो गई। इसके बाद चोर भाग गए। रविवार को सुबह सूचना मिलने पर ब्रांच मैनेजर और पुलिस पहुंची। ब्रांच मैनेजर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है।

सुबह टूटी थी दीवार

पूर्वाचल ग्रामीण बैंक की ब्रह्मापुर शाखा नई बाजार में स्थित है। रविवार को सुबह बाजार के लोगों ने इसकी खिड़की टूटी देखी तो बैंक के चपरासी रामहित को बताया। चपरासी ने ब्रांच मैनेजर को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ब्रांच मैनेजर दिनेश कुमार गुप्ता ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही नई बाजार चौकी इंचार्ज सुरेश यादव मौके पर पहुंच गए और मौके का मुआयना किया।

उजाले से नहीं कर पाए चोरी

पूर्वाचल बैंक शाखा में चोरी का प्रयास विफल होना महज एक संयोग था। सुबह हो जाने के कारण चोरों को भाग जाना पड़ा। इसमें पुलिस या बैंक की सिक्योरिटी की कोई भूमिका नहीं है। दोनों ही स्तरों पर घोर लापरवाही बरती गई। बैंक से नई बाजार चौकी की दूरी मात्र 2 किमी। और थाने की दूरी 11 किमी। है। लेकिन पुलिस को जानकारी तब हुई जब उसे रविवार को सुबह ब्रांच मैनेजर ने फोन किया।

एक बार हो चुकी है चोरी

नई बाजार स्थित पूर्वाचल बैंक की इस शाखा में पहले चोरी की वारदात हो चुकी है। बावजूद चोरी की घटना से न तो बैंक ने ही सबक लिया और न ही पुलिस ने। बैंक की सभी शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश पुलिस प्रशासन ने दे रखा है लेकिन इस ब्रांच में चोरी के बाद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए। इतना ही नहीं, बैंक में नाइट गार्ड की भी व्यवस्था नहीं है।