- मकान में ताला बंदकर गए थे लखनऊ

- फ्राइडे की रात चोरों ने मकान को बनाया निशाना

GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया के सूरज कुंड आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र सिंह के मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत चार लाख दस हजार का आभूषण उड़ा ले गए। जिस समय चोरी की घटना हुई उस वक्त फैमिली मेंबर्स लखनऊ गए हुए थे। सैटर्डे को पड़ोस के लोगों ने मकान के दरवाजे का ताला टूटा देखकर गृह स्वामी को फोन पर सूचना दी। वह तत्काल गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। गोरखपुर पहुंचने के बाद जब घर में प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए। चोर मकान को पूरी तरह से खंगाल चुके थे। रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रपट दर्ज कर जांच में लगी है।

रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर हरेन्द्र सिंह और पत्‍‌नी शारदा तिवारीपुर एरिया के ए ब्लाक आवास विकास कॉलोनी सूरज कुंड में रहते हैं। 17 जून को मकान में ताला बंदकर पत्‍‌नी शारदा की आंख का ऑपरेशन के लिए लखनऊ के लिए निकले थे। सैटर्डे को पड़ोस के लोगों ने हरेंद्र को फोन कर सूचना दी कि मकान में चोरी हो गई है। यह सुनकर परिवार वापस लौटा। हरेंद्र ने पुलिस से बताया कि मकान के कमरे में चार आलमारी रखी हुई है। चोर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी दस हजार नकदी और चार लाख रुपये की ज्वैलरी उड़ा ले गए। उन्होंने बताया कि बड़े बेटे सिद्धार्थ सिंह दिल्ली रहकर प्राइवेट जाँब करते हैं।