- पिपराइच में चार दुकानों का तोड़ा ताला
- थाने का घेराव करके व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
GORAKHPUR: पिपराइच कसबे के चुंगी चौराहे के पास चोरों ने चार दुकानों में चोरी की। ताला तोड़कर चोर करीब दो लाख का सामान, ख्ख् हजार नकदी समेट ले गए। पुलिस पिकेट के पास हुई चोरी की शिकायत करने पर सिपाही ने व्यापारियों से बदसलूकी की। सिपाही की हरकत से गुस्साए व्यापारियों ने थाने का घेराव करके प्रदर्शन किया। थानेदार के गलती मानने पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।
रात भर पिकेट पर मौजूद रहती है पुलिस
चुंगी तिराहे पर रात में दो सिपाहियों की पिकेट लगती है। कसबा निवासी पवन अग्रवाल की मोबाइल शॉप, महेंद्र मद्धेशिया का हार्डवेयर शॉप, श्रीनिवास सिंह का मेडिकल स्टोर्स और संजय की दुकान है। सभी दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने ख्ख् हजार नकदी सहित करीब दो लाख का माल समेट लिया। मंडे मार्निग दुकान खोलने पहुंचे लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो लोग चौराहे पर जमा हो गए।
सिपाही की बदसलूकी से भड़का गुस्सा
चौराहे पर चोरी के लिए व्यापारियों ने सिपाहियों को जिम्मेदार ठहराया। इससे एक सिपाही भड़क गया। उसने व्यापारियों को उल्टासीधा कहना शुरू कर दिया। उसके पुलिसिया अंदाज को लेकर व्यापारी गुस्से में आ गए। अपनी दुकानें बंद करके लोग थाने पर जमा हो गए। लोगों के प्रदर्शन करने पर थानेदार ने मामला शांत कराया। सिपाही की हरकत के लिए खेद जताया। थानेदार के समझाने बुझाने पर लोग माने। थानेदार ने चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
चोरी से गुस्साए व्यापारियों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चौथीराम यादव, एसओ, पिपराइच