- स्टेशन रोड पर मलेशिया की युवती से लूटा था पर्स
- अकेले वारदातें करके पुलिस को कर रहा था परेशान
GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन रोड पर मलेशिया की युवती से बैग लूटने वाला बदमाश पकड़ा गया। सैटर्डे को क्राइम ब्रांच की सीआईयू टीम ने आरोपी को दबोच लिया। नशे की लत पूरी करने के लिए वह अकेले लूटपाट करता था। आरोपी ने रिक्शा सवार मां-बेटी से पर्स लूट के साथ पांच वारदातों में शामिल होना बताया। उसकी मदद करने वाला एक शातिर लुटेरा भी पकड़ा गया।
सात अप्रैल को यूनिवर्सिटी रोड पर की वारदात
सिद्धार्थ नगर जिले के नौगढ़ कसबे की माधुरी, उनकी बेटी सरिता और बेटा आकाश बाजार करने गोरखपुर आए। शाम करीब साढ़े सात बजे दो अलग-अलग रिक्शे पर सवार होकर तीनों रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाश ने महिला का पर्स छीन लिया जिसमें करीब एक लाख रुपए नकदी थी। इस वारदात की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और कैंट इंस्पेक्टर पहुंचे। इसी दिन सुबह साढ़े आठ बजे बिस्मिल पार्क के पास रिक्शा सवार टीचर अनीता का पर्स भी बदमाशों ने लूट लिया था। एसएसपी ने वारदातों के खुलासे के लिए अल्टीमेटम दिया। इसके पहले दो अप्रैल को रिक्शा सवार मलेशिया की टूरिस्ट का बैग लूटा गया था। क्राइम ब्रांच की सीआईयू टीम के प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, उपेंद्र यादव, गिरजेश त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद, धर्मेद्र सिंह, कांस्टेबल सुभाष सिंह, विपेंद्र मल्ल, शशिकांत राय, रसीद अख्तर, सनातन सिंह, राकेश यादव, सत्य प्रकाश वर्मा और अरुण सिंह को खुलासे की जिम्मेदारी मिली।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से दबोचा गया आरोपी
कैंट एरिया में वारदात करने, बदमाश के अकेले होने सहित कई समानताएं अन्य वारदातों में मिली। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बदमाश की तलाश में लग गई। बाइक और बदमाश की पहचान होने पर पुलिस पीछे लगी रही। सैटर्डे को छात्रसंघ चौराहे पर पुलिस टीम ने दो युवकों को पकड़ा। उनके पास से विदेशी महिला का कैमरा, विभिन्न देशों की मुद्राएं, मोबाइल फोन सहित कई सामान मिल गए। पूछताछ में एक की पहचान सहजनवां के अमटौरा निवासी रिटायर मंडी इंस्पेक्टर पट्ेश्वरी सिंह के बेटे प्रेम शंकर सिंह उर्फ सिब्बू के रूप में हुई। वह फलमंडी चौकी के पीछे महेवा में रहता है। उसके सहयोगी की पहचान लहसड़ी निवासी मुकेश चौधरी के रूप में हुई। मुकेश के खिलाफ कैंट थाना में वर्ष ख्00भ् से मुकदमे दर्ज हैं। लूट के मामले में वह पहले जेल जा चुका है।
बीच धारा मे फेंका पर्स, बंद नहीं हो रहा था मोबाइल
स्मैक के नशे का आदी प्रेम शंकर दिन में तीन बार नशा करता है। क्क्वीं तक की पढ़ाई करने वाले प्रेम शंकर ने नशे के लिए लूटपाट शुरू कर दिया। मलेशिया की महिला का मोबाइल ऑफ नहीं हो रहा था। इससे प्रेम शंकर को पकड़े जाने का डर सताने लगा। महिला का बैग जिसमें मोबाइल, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट था। उसको प्रेम शंकर ने राप्ती नदी में फेंक दिया। नदी में जाल डलवाकर पुलिस मलेशिया की महिला का सामान तलाशने में लगी है।
शातिर लुटेरे को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा। पकड़ा गया बदमाश अकेले ही वारदात करता था। एक घटना में उसका दूसरा साथी भी शामिल रहा है।
प्रदीप कुमार, एसएसपी