- मकान, दुकान के बाद स्कूल को बनाया निशाना
- बेलगाम चोरों पर शिकंजा कस नहीं पा रही पुलिस
GORAKHPUR: घर और दुकानों के ताले तोड़ने वाले चोरों ने स्कूलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पिपराइच एरिया में चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर एक लाख का माल चुरा लिया। वहीं राजघाट एरिया के घंटाघर में मिठाई शॉप से नकदी सहित करीब 80 हजार रुपए का सामान चुरा लिया। असुरन चौकी के पास दुकान खुलते ही एक युवक गल्ले से पांच सौ रुपए लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर मंडे इवनिंग खोराबार में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को पुलिस ने छोड़ दिया। बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
दिन दहाड़े कैश बॉक्स से चुराए रुपए
असुरन पुलिस चौकी के सामने सरोज ने बर्तन की दुकान खोली है। ट्यूज्डे मार्निग करीब नौ बजे सरोज ने दुकान खोली। तभी एक विकलांग युवक को ट्राईसाइकिल पर लेकर दूसरा युवक पहुंचा। दोनों दुकान के सामने खड़े हो गए। सरोज को लगा कि कस्टमर्स हैं। इसलिए वह थोड़ी रुकने की बात करके पानी लेने चली गई। अचानक एक युवक दुकान में घुस गया। कैश काउंटर से उसने पांच सौ रुपए का नोट निकाल लिया। रुपए चुराते देखकर सरोज दौड़ पड़ी। सरोज ने विकलांग के पास छिपाए रुपए की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि विकलांग और स्मैकिया बताकर पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया। उधर घंटाघर के पास चोरों ने गज्जू की मिठाई की दुकान में चोरी की। दुकान में रखी नकदी सहित करीब 80 हजार का माल चोर ले गए। उधर पिपराइच एरिया के हरसेवकपुर नंबर दो में श्रीराम सिंह का स्कूल है। मंडे नाइट चोरों ने ताला तोड़कर स्कूल में रखा कंप्यूटर, मोटर और म्भ् रुपया चुरा लिया। ट्यूज्डे मार्निग स्कूल संचालक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।