- दो दिन पहले मोबाइल शॉप पर हुई थी एक लाख की चोरी
- दुकान पर पहुंचा चोर, मोबाइल की कीमत पूछने पर शॉप ओनर ने दबोचा
- पकड़े गए युवक की निशानदेही पर दूसरा चोर धराया
GORAKHPUR: चोरी करना एक दुस्साहसिक कार्य है। लेकिन एक चोर वेंस्डे को उससे भी आगे बढ़ गया। चोरी किए मोबाइल का सही मूल्य न मिलने पर जानकारी लिए वह उसी दुकान पर पहुंच गया जिस दुकान से उसने मोबाइल चुराया था। मामला तिवारीपुर के जाफरा बाजार का है। बाजार में ख्वाजा कमरूद्दीन की एक मोबाइल की शॉप है। दो दिन पहले इस दुकान में एक लाख रुपए के सामान की चोरी हुई थी। ट्यूज्डे को चोरी करने वाला चोर दुकान पर पहुंच कर चोरी किए मोबाइल का रेट पूछने लगा। दुकानदार को शक हुआ तो उसने तुरंत उसे पकड़ कर पिटाई कर दी। तब उसे पूरे घटनाक्रम को बातया। दुकानदार ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोरखनाथ एरिया के रसूलपुर जमुनहिया निवासी फैसल उर्फ कल्लू बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तिवारीपुर के बख्तियार मोहल्ला निवासी शमीम को पकड़ा है। उससे पूछताछ चल रही है। अभी इस गिरोह में कई लोग और शामिल है।
तिवारीपुर के जाफरा बाजार सब्जी मंडी निवासी ख्वाजा कमरूद्दीन के बगल में ही राजू मोबाइल कम्यूनिकेशन नाम से शॉप है। 29 जून की रात चोर शटर का ताला तोड़कर मोबाइल, 32 हजार रुपये का रिचार्ज कूपन समेत एक लाख रुपये का सामन उड़ा ले गए थे। इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी।
इलाके में हो चुकी है दो चोरी
इसके अलावा तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड आवास विकास कॉलोनी के रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र सिंह के घर में भी चार लाख की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस चोरों को पकड़ने के हाथ-पांव मार रही थी लेकिन चोर खुद ही आकर फंस गए।
वादी के कहने पर दो युवकों उठाया गया था। बाद में शॉप ओनर के इंकार करने पर उन्हें छोड़ दिया गया है।
राधेश्याम राय, एसओ तिवारीपुर