-बेखौफ चोरों ने सिटी और रूरल एरिया में की घटना
GORAKHPUR: कैंट और चिलुआताल एरिया में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए तीन घरों को निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी नकदी समेत लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। फैमिली मेंबर्स ने वेंस्डे मार्निग पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
इस एरिया में हुई चोरी
कैंट एरिया के बेतियाहाता की आवास विकास कालोनी निवासी प्रवीण चंद एक कंपनी में एरिया मैनेजर हैं। मूलत: गगहा के रहने वाले प्रवीण दस साल से सिटी में ही रह रहे हैं। उनके दादाजी का सिटी में इलाज चल रहा था। संडे मार्निग उनके दादाजी की मौत के बाद फैमिली मेंबसज्ञ दाह संस्कार के लिए फैजाबाद चले गए। इस वजह को घर पर कोई नहींथा। वेंस्डे मार्निग परिवार के सदस्य मकान पर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट में ताला लगा हुआ है और चैनल का ताला टूटा था। कमरे में दाखिल हुए तो आलमारी गिरी पड़ी थी और सारा सामान बिखरा था। प्रवीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्रवीण ने बताया कि आलमारी में क्0 हजार रुपए नकदी समेत क्0 लाख रुपए की ज्वेलरी गायब है। लखनऊ के रहने वाले रामप्रसाद और फूलचंद ने दो कमरे किराए पर ले रखे हैं। दोनों ग्राम उद्योग में कार्यरत है। अक्सर छुट्टियों में घर चले जाते हैं। मंडे सुबह घर से वापस लौटे, लेकिन इनकी नजर चैनल के ताले पर नहीं पड़ी। घटना की जानकारी वेंस्डे की मार्निग को हुई।
चिलुआताल में भी चोरी
चिलुआताल एरिया के जंगल बेनी माधव राजी टोला भगवानपुर निवासी ओम प्रकाश पटेल की पत्नी क्भ् दिन पहले गांव चली गई। पति घर पर अकेले थे। बस्ती के रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां टयूज्डे को गए। नाइट में वह घर पहुंचे। मकान के तीन कमरों का ताला टूटा था। देखा कि आलमारी में रखे क्7 हजार रुपये नकदी समेत दो लाख पच्चास हजार रुपए की ज्वेलरी गायब थी। इतना ही नहीं चोरों ने बगल की खाली जमीन में टुल्लू पंप, सिलेंडर और कलर टीवी फेंक दी थी। पड़ोस में रहने वाले एक युवक की नजर चोरों पर पड़ी। वह शोर मचाने लगा। शोर की आवाज सुनकर चोर भाग खड़े हुए। भागते समय वह एक झोला छोड़ गए। जिसमें हथौड़ी, चाकू मिले।
बरगदवा में चोरों का धावा
इसी क्रम में इसी एरिया के बरगदवा निवासी पलकधारी टयूज्डे इवनिंग को भोजन करने के बाद फेमिली मेंबर्स के साथ सोने चले गए। इसी बीच चोर कमरे में दाखिल हुए और कमरे से क्ख् हजार रुपए कैश समेत फ्0 हजार के जेवरात उड़ा लिए। वेंस्डे की मार्निग घरवालों को घटना की जानकारी हुई। पलकधारी ने बताया कि नतिनी के शादी की तैयारी चल रही थी। आलमारी में जेवरात रखे थे जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ में लगी है।
वर्जन
मौके पर पुलिस, फिल्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉयड मामले की जांच कर ली है। फेमिली मेंबर्स के कहने के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर कैंट