- बुढ़वा मंगल पर गोरखनाथ बाबा को श्रद्धालुओं ने चढ़ाई खिचड़ी
- खिचड़ी चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का लिया जमकर आनंद
GORAKHPU: गोरखनाथ मंदिर में ट्यूज्डे को बुढ़वा मंगल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। मंदिर का कपाट खुलते ही गुरु गोरखनाथ का जयघोष करते श्रद्धालु मंदिर कैंपस में पहुंचे और बाबा के दरबार में माथा टेक सुख समृद्धि की कामना की। मकर संक्रांति के बाद पड़ने वाले दूसरा मंगलवार बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। वहीं मंदिर प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा।
देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता
सुबह जब खिचड़ी चढ़नी शुरू हुई तो यह क्रम रुक-रुक कर देर रात तक जारी रहा। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंडे की देर रात मंदिर परिसर पहुंच चुके थे। श्रद्धालुओं ने परम्परा के अनुसार बुढ़वा मंगल को पवित्र भीम सरोवर में स्नान किया और बाबा के जयघोष के साथ खिचड़ी चढ़ाने मुख्य मंदिर की ओर चल दिए। मंडे को बूंदाबांदी के बाद ट्यूज्डे को मौसम साफ हुआ तो पूरा एन्वॉयरमेंट खुशनुमा हो गया। श्रद्धालु उत्साह एवं उल्लास से भर गए। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।
जमकर मेले का लिया आनंद
पूजन, अर्चन के बाद लोगों ने मेले का आनंद लिया। छोटे बच्चे जहां झूलों का मजा लिया वहीं बड़े भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी सांस रोक देने वाले इलेक्ट्रिक झूले का आनंद लिया। मेले में लगे घरेलू उपयोग के सामानों की दुकान, रेडीमेट कपड़े, जूता-चप्पल, सौंदर्य प्रसाधन की शॉप्स पर कस्टमर्स की जबरदस्त भीड़ रही। खानपान के स्टाल्स पर लोगों ने खाद्य पदार्थो का भरपूर स्वाद लिया। मेले में देर रात तक लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा।