- बीएसए ने बिना मान्यता के चल रहे 400 स्कूलों को भेजा है नोटिस, लेकिन अब तक नहीं हुई कार्रवाई

- कार्रवाई ना होने के चलते बेसिक शिक्षा विभाग और मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधकों ने उठाए सवाल

GORAKHPUR: गोरखपुर जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती बढ़ाई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूची भी बनाई। कुल 400 स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन लगता है कि वे कार्रवाई करना भूल गए हैं। बीएसए की तरफ से अब तक इन स्कूलों के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, कार्रवाई ना होने से बेसिक शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। बीएसए ने फिलहाल इस प्रकरण पर अपनी सफाई देने में लगे हैं।

एक सप्ताह का दिया था टाइम

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधक और प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर कहा गया था कि स्कूल एक हफ्ते के भीतर बंद करा दिए जाएंगे। इनके स्टूडेंट्स को नजदीक के मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला दिलाया जाना था। इसके लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया था लेकिन ना तो खंड शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल बंद कराने की जहमत उठाई और ना ही इस पर बीएसए की तरफ से कोई कार्रवाई की गई।

18 हजार का भविष्य संकट में

बीएसए ने शासन के निर्देश पर बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को चिन्हित किया था। इन स्कूलों में कुल लगभग 18 हजार छात्र पढ़ते हैं। स्कूल और छात्रों की संख्या देख विभाग के भी कान खड़े हो गए। बीएसए ओम प्रकाश यादव ने नोटिस जारी कर कहा था कि एक हफ्ते के अंदर स्कूल बंद कर दें, नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मगर सवाल ये उठता है कि एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने पर भी अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।

वर्जन

कार्रवाई के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही बच्चों का दाखिला कराएं।

- ओपी यादव, बीएसए, बेसिक शिक्षा विभाग, गोरखपुर