गोरखपुर (ब्यूरो)। घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रविवार सुबह जब एक साथ जब घर से 4 शव निकले तब पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पाते ही डीएम, डीआईजी और एसएसपी गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आस-पास के लोग इस घटना के पीछे कर्ज और पारिवारिक कलह बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवकली गांव के रहने वाले इंद्रबहादुर मौर्य (42) बाजार में सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी शादी महाराजगंज जिले के रजई गांव में हुई थी। रविवार को सुबह उसके घर से धुंआ निकल रहा था। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो इंद्रबहादुर, उसकी पत्नी सुशीला देवी (38), बेटी चांदनी (10) और बेटा आर्यन (8) बिस्तर पर मृत हालत में पड़े हुए थे। तीनों की गर्दन और पेट पर चाकू के निशान थे। जबकि, इंद्रबहादुर पूरी तरह जल चुका था।
सूदखोर बना रहे थे दबाव
इंद्रबहादुर शराब और जुआ का आदि थी। उसने गांव के लोगों से सूद पर कर्ज ले रखा था। कर्ज की वजह से वो अपनी प्रॉपर्टी बेचना चाह रहा था, जिसको लेकर पत्नी से उसका विवाद होता था। जबकि, सूदखोर परिवार पर लगातार कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे थे। पहले इंद्रबहादुर का पूरा परिवार साथ ही रहता था। लेकिन, कोरोना काल में करीब दो साल पहले इंद्रबहादुर के पिता श्याम बिहारी की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद मां रजई देवी अपनी बेटी के पास भिलाई चली गईं।
घर छोड़कर भाग चुका है कर्ज से परेशान बड़ा भाई
पड़ोसियों के मुताबिक, इंद्रबहादुर का छोटा भाई भी जय बहादुर भी कर्ज की वजह से करीब 10 साल पहले गांव परिवार संग गांव छोड़कर भाग गया। जयबहादुर एक बार गया तो फिर कभी लौटकर नहीं आया। उसने गांव में लोगों से सूद पर काफी कर्ज ले रखा था। बेटों की हरकतों की वजह से मां मजबूर होकर बेटी के पास रहने चली गईं।
साले ने दी पुलिस को तहरीर
घटना की जानकारी होने पर महिला के मायके वाले भी महराजगंज से देवकली पहुंच गए। मृतिका सुशीला के भाई विनोद मौर्या पुलिस को तहरीर भी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी बहन सुशीला मौर्या की शादी 20 साल पहले देवकली गांव के रहने वाले इंद्र बहादुर मौर्य से हुई थी। मेरा बहनोई शराब और जुआ का आदि था। साले ने तहरीर में लिखा है कि रविवार की सुबह मेरे बहनोई इंद्र बहादुर ने बहन के विरोध करने पर उसकी और उसके दो मासूम बच्चों की पहले हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी आग लगाकर अपनी जान दे दी।
हाल फिल्हाल की सुसाइड की घटनाएं
-9 दिसंबर 2022 को पिपराइच में पति-पत्नी से सुसाइड कर लिया। कमरे में पत्नी और बाहर पति का शव मिला।
-नवंबर 2022 की रात शाहपुर में कर्ज से परेशान पिता और दो नाबालिग बेटियों ने सुसाइड कर लिया।
-नवंबर 2022 गोरखनाथ एरिया में मां-बेटे ने किया सुसाइड।
मृतका महिला के भाई ने तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने शराब और जुआ का जिक्र किया है। उसी के आधार पर पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।
- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी