- ईट पथाई के लिए खोदे गए गड्ढे में नहाने गए थे बच्चे
- पिपराइच क्षेत्र के जंगल धूषण गांव का मामला
PIPRAICH/BHATHAT: पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण में शनिवार को नहाने के दौरान दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। वहीं बहन को लोगों ने किसी तरह बचा लिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने रोड जाम कर दिया। मौके पर विधायक राजमति निषाद व पुलिस अधिकारी पहुंचे। देर शाम तक लोगों को समझाने में लगे हुए थे।
गड्ढे में भरा था पानी
गांव के पास ही ईट भट्ठा है। वहां ईंट पथाई के लिए गड्ढा खोदा गया है। गड्ढे में बरसात का पानी भर गया है। रामानंद का 4 साल का बेटा सूरज, 12 साल का सुजीत और बेटी 8 साल की अरिंका उधर भैंस चराने के लिए गए थे। इसी बीच नहाने के लिए गड्ढे में उतर गए। करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में पानी अधिक होने से सूरज और सुजीत की डूबने से मौत हो गई। शोर होने पर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह अरिंका को बचा लिया।
अस्पताल लेकर दौड़े
परिजन और ग्रामीण तीनों को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े। पास ही एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल की बस थी। लोगों ने बच्चों को उससे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने सूरज और सुजीत को मृत घोषित कर दिया।
सड़क पर उतरे लोग
गड्ढे में डूबने से सगे भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोग जमा हो गए। शाम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के साथ ही विधायक राजमति निषाद भी पहुंच गई। देर शाम तक सभी मिलकर लोगों को समझाने में लगे हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इतने बड़े गड्ढे को खोदकर छोड़ दिया गया है। उसकी बैरिकेडिंग नहीं की गई है।