- दुर्गंध के चलते श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कत

- बारिश होने से सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील

GOLA BAZAR: गोला स्थित सिद्ध पीठ रामामऊ मंदिर को जाने वाला मार्ग पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही सड़क के दोनों तरफ कूड़े का ढेर लगा है। इसके चलते मंदिर आने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। मार्ग की मरम्मत ना होने और कूड़ा ना हटाए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

सरयू तट पर स्थित सिद्ध पीठ रामामऊ मंदिर पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रहती है। गोला-बड़हलगंज रामजानकी मार्ग पर भीटी चौराहे से दो किमी की दूरी तय कर श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। यहां सड़क टूटी होने के चलते बारिश के बाद काफी कीचड़ हो गया है। साथ ही कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध से आस-पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस संबंध में नुआव के ग्राम प्रधान संजय राय, मोहन गुप्ता, जगदीश, सोमनाथ, गुलेल, राधे, हीरा, राजन, रामानन्द, प्रदीप आदि का कहना है कि सफाई कर्मचारियों के कूड़ा ना हटाने के से दिक्कत हो रही है। वहीं, सड़क निर्माण कराने के बाद जिम्मेदार विभाग ने कभी इसकी मरम्मत नहीं कराई। सड़क क्षतिग्रस्त होने से आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत कराकर कूड़ा नहीं हटवाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।