CAMPIERGANJ: कैम्पियरगंज से पनियरा परतावल रोड पर मोदीगंज के पास कलान नाले पर बना लोहवा पुल मंगलवार को एक ट्रक के गुजरने के दौरान धंस गया। सुबह एक लोडेड ट्रक पश्चिम तरफ से पुल पर चढ़ा। जैसे ट्रक पुल के बीच में पहुंचा पश्चिम तरफ से कलान नाले में धंसने लगा। पुल धीरे-धीरे करके धंसा जिससे ड्राइवर और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं एक तरफ से पुल नदी में चले जाने के बाद भी ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

1878 में बना था पुल

कलान नाले का पानी नेपाल से आकर इसी रास्ते रोहिन नदी मे जाता है। इस पुल का निर्माण अंग्रेजों ने सन् 1878 में कराया गया था। 2007 में स्थानीय ठेकेदारों से इस पुल की मरम्मत कराई गई थी। करीब 137 वर्ष पुराने पुल की मरम्मत ठीक ढंग से नहीं होने के कारण पुल की यह स्थिति हुई। पनियरा, परतावल तथा बिहार तक जाने वाली लॉंग रूट की सभी गाडि़यां प्रति दिन आती जाती थी।

प्रभावित होगा कारोबार

इस पुल के टूटने से पनियरा, परतावल बिहार सहित क्षेत्रीय लोगों को आवा गमन में परेशानी होगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मोदीगंज में बहुत बड़ी सब्जी मंड़ी लगती है। यहां से नेपाल, बिहार, गोरखपुर, नौतनवां आदि जगहों व्यापारी आकर सब्जी खरीद कर ले जाते हैं। इस पुल के धंस जाने से मोदीगंज का बाजार प्रभावित होगा।