GORAKHPUR: पेशेंट को एडमिट न करने और साथ गए तीमारदार से मारपीट के मामले में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडियज्ञ (एमसीआई) यूपी मेडिकल कांउसिल के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। यह मामला 23 अप्रैल का है। शिकायत करने वाले अख्तर के अनुसार, सिर की चोट से एक मरीज को लेकर वे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। पंजीकरण के बाद उनको संबंधित विभाग के डॉक्टर के पास भेजा गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने पूछा सुबह क्यों नहीं आए।
बताया गया कि जिला अस्पताल से रेफर होने के तुरंत बाद यहां आए हैं। डाक्टर ने घायल को एडमिट करने से मना कर दिया। मरीज की स्थिति की गंभीरता का बार-बार हवाला देने के बाद भी उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उल्टे नाराज होकर वह साथियों के साथ मारपीट की। पंजीकरण वाला पर्चा भी छीन लिया। घटना की सूचना उस समय प्राचार्य और चौकी प्रभारी को भी दी गई थी, पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अख्तर ने इसकी शिकायत एमसीआई, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और सीएम से की। वहां से निर्देश के बाद प्राचार्य ने सर्जरी विभाग के डॉ। योगेश की अगुआई में जांच समिति गठित की। प्रिंसिपल डॉ। राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। कहा, अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।