- आईसीएमआर ने दी मंजूरी, 15 दिनों में ट्रायल शुरू होने की उम्मीद
- ढूंढे जाने लगे हैं वालंटियर, पहले भी हो चुका है वैक्सीन का ट्रायल
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सफोर्ड में बनी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज को यह वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मुहैया कराएगी। उसके बाद आरएमआरसी के साथ मिलकर इस वैक्सीन का ट्रायल हो सकेगा। तब तक इंतजार करना होगा। हालांकि इसके लिए आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। इससे पहले भी जिले में भारत बायोटेक व जायडस कैडिला के दो वैक्सीनों का ट्रायल किया जा रहा है। बीआरडी मेडिकल कालेज में तैनात व आईसीएमआर के प्लानिंग कोऑíडनेटर व आरएमआरसी के डायेक्टर डॉ। रजनीकांत ने बताया कि ट्रायल को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट से चल रही वार्ता सफल रही है।
विदेशों में ट्रायल सफल
बीआरडी में कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। 15 दिनों के भीतर इसपर काम शुरू होने की उम्मीद है। वहीं आरएमआरसी के मीडिया प्रभारी डॉ। अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवíसटी की वैक्सीन बेहद खास है। इस वैक्सीन का पहले फेज का ट्रायल विदेशों में पूरा हो चुका है जो काफी सफल रहा है। इसका बेहतर इम्यून रिस्पांस मिला है। अच्छी बात यह है कि साइड इफेक्ट बहुत कम थे, जो साधारण दवाओं से ठीक हो गए। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी परिणाम बेहतर होंगे। इसके पहले राणा हॉस्पिटल में भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन का ट्रायल हो शुरू हो चुका है। दो डोज वालंटियरों को लगाई जा चुकी है। इसके अलावा इसी अस्पताल में जायडस-कैडिला की वैक्सीन का भी ट्रायल किया जा रहा है। पहले दिन 25 वालंटियरों को वैक्सीन लगाई गई। बाकी और वालंटियर्स की तलाश जारी है।