-बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स हुए प्रमोट
-डॉक्टर्स के प्रमोट होने पर पीजी स्टूडेंट्स को रिसर्च में मिलेगा प्रॉपर गाइडेंस
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पीजी स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है। उन्हें प्रॉपर पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च में काफी हद तक गाइड करने वाले एक्सपर्ट मिल सकेंगे। इसके लिए शासन स्तर पर एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर और रिटार्यड हो चुके प्रोफेसर्स को फिर रिन्युअल करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इनके आने से पीजी स्टूडेंट्स को रिसर्च में काफी हद तक सहूि1लयत मिलेगी।
गवर्नर ने जारी किया निर्देश
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में पीजी स्टूडेंट्स (एमडी, एमएस) के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित की गई है। यह सीटें एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की तरफ से डिसाइड की जाती है। बीआरडी से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 2019 में कुल 68 पीजी स्टूडेंट्स का दाखिला हुआ था। शासन के लेटर में दस डॉक्टर में तीन डॉक्टर को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर बनाने को कहा गया है। इसके अलावा तीन नए डॉक्टर बीआरडी मेडिकल कॉलेज को मिले हैं। वहीं, दो डॉक्टर के रिटायर होने के बाद उन्हें फिर से संविदा पर नियुक्त किया गया है।
क्या है संविदा डॉक्टर के लिए निर्देश
- ओपीडी के दिन प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करेंगे।
- प्राइवेट प्रैक्टिस करने की दशा में प्राइवेट प्रैक्टिस करने के साथ को शो करना होगा
- मरीजों को प्राइवेट में देखने के लिए बाध्य नहीं करेंगे
- प्राइवेट प्रैक्टिस करने की दशा में मेडिकल कॉलेज में आकस्मिक, आपदा सेवाओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे
- निर्धारित संविदा वेतन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के वेतन, भत्ते एवं सेवागत लाभ के हकदार न होंगे।
- स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे।
- संविदा कालवधि के लिए किसी प्रकार के पेंशन संबंधी सुविधाओं के हकदार नहीं होंगे, न ही ऐसी कालवधि के लिए कोई बोनस पाएंगे।
-संविदा कालवधि में कोई प्रशासकीय व वित्तीय दायित्व नहीं दिया जाएगा।
डॉक्टर का नाम िडपार्टमेंट
डॉ। अमित कुमार मिश्रा आर्थोपेडिक्स ट्रामा, आचार्य
डॉ। परवेश अरशद एनेसेथिसिया, सहायक आचार्य
डॉ। धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव कम्यूनिटी मेडिसिन, आचार्य
डॉ। कविता बनरवाल कम्यूनिटी मेडिसिन, सह आचार्य
डॉ। नीरज चौधरी सामान्य मेडिसिन, सहायक आचार्य
डॉ। अमित कुमार पांडेय स्कीन एंड वीडी, सहायक आचार्य
डॉ। अमित कुमार श्रीवास्तव डेन्टिस्ट्री, सह-आचार्य
डॉ। सौरभ श्रीवास्तव न्यूरो सर्जरी, सहायक आचार्य
डॉ.रिसव कुमार जौन रेडियो डायग्नोसिस, आचार्य
डॉ। करन अस्थाना रेडियो डायग्नोसिस, सहायक आचार्य
डिपार्टमेंट सीट
एमडी एनेस्थिसिया - 6
एमडी फार्माकलोजी - 1
एमडी एसपीएम - 5
एमएस सर्जरी - 7
एमडी मेडिसिन - 6
डीए - 1
एमडी डरमेटोलोजी - 3
एमडी पैथोलोजी - 3
एमएस आर्थोपेडिक्स - 3
एमएस आफथलमलोजी - 3
एमडी पीडिया - 9
एमएस गायनी - 10
डी आर्थोपेडिक्स - 3
डीजीओ - 5
डीसीएच - 3
कुल - 68
नोट: एमडी, एमएस एंड डिप्लोमा में 2019 में हुआ दाखिला।
वर्जन
कुछ डॉक्टर नए हैं। कुछ पहले से कार्यरत थे। जिन्हें प्रमोट किया गया है। उनकी जिम्मेदारी बढ़ी है। निश्चत तौर पर इलाज के साथ-साथ पीजी स्टूडेंट्स की पढ़ाई में इनकी मदद मिलेगी।
डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज