गोरखपुर (ब्यूरो).बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिले समेत बिहार और नेपाल तक के मरीजों का प्रतिवर्ष 60-65 हजार मरीजों का इलाज करता आ रहा है। वहीं, 2017 के बाद से ही मरीजों के इलाज के तमाम आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। पूर्वांचल की बड़ी-बड़ी बीमारियों के रिसर्च के लिए आरएमआरसी लैब की स्थापना हुई तो 500 बेड के सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल में आधुनिक इलाज की सुविधा मुहैया की गई है। समारोह में बीआरडी से पढ़ाई किए 1972 बैंच के डाक्टर्स गोरखपुर की शान बन चुके हैैं। जो इस वक्त अमेरिका, ईरान के अलावा दिल्ली समेत मुंबई और कोलकाता में भी चिकित्सा के क्षेत्र में इलाज और शोध कार्यो में अपनी सेवाएं दे रहे हैैं।

स्वर्ण जयंती द्वार का लोकार्पण व हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे सीएम

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ स्वर्ण जयंती द्वार (मेन गेट) का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर उनके हाथों फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के लिए 200 सीटर हॉस्टल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाला लेवल वन का ट्रामा सेंटर क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी बनना है। इसके लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।

बीआरडी मेडिकल कालेज की झलकियां दिन प्रतिदिन बढ़ती गईं सुविधाएं

- बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1972 में हुई थी।

- वर्तमान में 150 सीटों पर एमबीबीएस की हो रही है पढ़ाई।

- बीफार्मा और बीएससी नर्सिंग के लिए शुरू हो चुकी है पढ़ाई।

- पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के लिए 380 स्टूडेंट्स के दाखिले के लिए स्टेट मेडिकल फैकेल्टी से मिली अनुमति।

- 500 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी।

- ओपोडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के लिए बैठने की व्यवस्था

- रैन बसेरा, बर्न यूनिट व लेबर काम्प्लेक्स

मिल रही हैैं मरीजों को सुविधाएं

- कार्डियोलॉजी

- नेफ्रोलॉजी

- न्यूरोलॉजी

- न्यूरो सर्जरी

- सर्जिकल ऑकोलोजी

- यूरोलॉजी

- सात मॉड्यूलर ओटी

- न्यूरो सर्जरी

- कैंसर सर्जरी

- स्पाइन सर्जरी

- कैथ लैब

- पेसमेकर

- एंजियोग्राफी

- एंजियोप्लास्टी

बीआरडी में पढ़े ये डॉक्टर भारत के बाहर लहरा रहे परचम

1- डॉ। ध्रुव कुमार, सर्जन, अमेरिका

2- डॉ। प्रेम पाल सिंह, सर्जन, अमेरिका

3- डॉ। भवानी कुन्नू, गायनोक्लोजिस्ट, ईरान

4- डॉ। सुरभि मधवाल, इंटरवेंशन कॉर्डियोलाजिस्ट, अमेरिका

5- डॉ। वीरेंद्र कुमार, सउदी अरब

6- डॉ। रीना श्रीवास्तव, गोरखपुर

मिनट टू मिनट प्रोग्राम

एल्युमनाई एवं फस्र्ट बैच का वेलकम - 10 बजे से

सीएम योगी का आगमन - 11 बजे

ग्रामीण विधायक विपिन सिंह द्वारा सीएम का वेलकम - 11 बजे

सांसद रवि किशन द्वारा स्वागत - 11.02 बजे

मेडिकल कालेज का कुल गीत - 11.26 बजे

बीआरडी प्रिंसिपल द्वारा प्रजेटेंशन - 11.31 बजे से

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का उद्बोधन - 12 बजे

सीएम द्वारा चिकित्सकों को अभिज्ञान - 12.15 बजे से