- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में हुई मीटिंग

- महानिदेशक संचारी ने सौ शैया वार्ड का लिया जायजा

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने आए महानिदेशक संचारी डॉ। सत्य मित्र को कॉलेज प्रशासन ने 37 करोड़ रुपये का डिमांड लेटर सौंप दिया। इसमें ट्रेनिंग प्रोग्राम, लेक्चरर के रहने के लिए नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही दवा और अन्य संसाधनों के मद में दस करोड़ रुपये के बजट की डिमांड की है। साथ ही उन्होंने बीडीआरएल में खाली चल रहे पद को भरने के लिए एक वायरोलॉजिस्ट मांगा है।

मरीजों से मिलकर जाना हाल

राज्य सरकार की पहल पर महानिदेशक संचारी सत्य मित्र सुबह करीब 9 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां सौ शैया वाले बाल रोग विभाग व इंसेफेलाइटिस वार्ड का इंस्पेक्शन किया। इस बीच उन्होंने वार्ड में एडमिट मरीजों का हाल जाना और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्राचार्य डॉ। राजीव मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने उनकों दवा और उपकरणों की जरूरत के बारे में बताया। कहा कि पिछली बार मानव संसाधन और दवा के मद में सिर्फ चार करोड़ रुपये ही मिले थे, जो खर्च हो चुके हैं।

घंटो चली मीटिंग

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में 10.30 बजे से महानिदेशक और प्राचार्य डॉ। राजीव मिश्रा के साथ अन्य विभागाध्क्षों की मीटिंग चली। इसमें मेडिकल कॉलेज की तमाम व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर मंथन हुआ। डॉ। राजीव ने बताया कि सौ शैया वाले वार्ड के पास खाली पड़ी जमीन पर नए भवन का निर्माण कराया जाए। उन्होंने बताया कि इंसेफेलाइटिस व बाल विभाग में चलने वाले प्रोग्राम लेक्चरर के लिए हाल, टीचर्स के रहने के लिए कमरे आदि नहीं है। जिसकी बेहद जरूरत है। वहीं बीडीआरएल डिपार्टमेंट में काफी दिनों से वायरोलॉजिस्ट की कमी है, जिसे भरने की भी डिमांड की है। इस पर एमडी ने कहा कि एनएचएम के प्रमुख सचिव से वायरोलॉजिस्ट दिया जाएगा। प्रदेश सरकार मरीजों को बेहतर इलाज सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है। इलाज में बजट की कमी को आड़े हाथ नहीं आने दिया जाएगा।