- असलहा सटाकर कार से उतारा, बाइक से कूदकर भागा छात्रा

- गुलरिहा एरिया के सरैया की घटना, पुलिस की हिरासत में दो

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गुलरिहा एरिया के सरैया बाजार में सरेशाम अपहरण से सनसनी फैल गई। बाइक सवार सात लोगों ने कार सवार 12वीं के स्टूडेंट का अपहरण कर लिया। बनगाई चौराहे के पास पब्लिक की भीड़ देखकर छात्र कूद गया। शोर सुनकर लोगों ने दो युवकों को दबोच लिया। अपहरण की सूचना पर छात्र के फैमिली मेंबर्स गुलरिहा थाना पहुंच गए। देर रात पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

एग्जाम देकर निकला, कर लिया पीछा

कोतवाली एरिया के विजय चौक निवासी एक बिजनेसमैन का बेटा 12वीं का छात्र है। वह सरैया के पास स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है। थर्सडे को वह कार से एग्जाम देने गया। उसके साथ मोहल्ले की तीन छात्राएं भी कार से आती जाती हैं। शाम को एग्जाम खत्म होने पर कार से छात्राओं और छात्र को लेकर ड्राइवर निकला। स्कूल के पास चाय की दुकान पर खड़े बाइक सवार सात युवकों ने कार का पीछा कर लिया। सरैया के पहले शराब भट्ठी के पास कार को चारों तरफ से घेर लिया। असलहा सटाकर छात्र को उतार लिया। चौराहे पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे अनिल कुमार ने पुलिस को सूचना दी।

शोर सुनकर पब्लिक ने दो को पकड़ा

छात्र को बैठाकर सभी युवक कंचनपुर की तरफ भागे। रास्ते में उसने कहा कि आगे थाना हैं। वहां पहुंचकर शोर मचा देगा। इसकी जानकारी होने पर युवकों ने रास्ता बदल दिया। वह लोग बनगाई की तरफ भागे। बनगाई चौराहे पर चार-पांच लोगों को देखकर छात्र शोर मचाने लगा। तभी लोगों ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पब्लिक ने दो लोगों को पकड़ लिया। उनकी पिटाई करने पर सारा मामला सामने आ गया। अपहरण की सूचना पर पुलिस भी एक्टिव हो गई।

गर्लफ्रेंड के लिए किया दोस्त का अपहरण

बांसगांव मेले का इंस्पेक्शन करने गए एसओ भी आननफानन में थाने पहुंचे। छात्र के परिचितों का जमावड़ा लग गया। पकड़े गए किशोर भी उसी स्कूल में 11वीं केछात्र निकले। 12वीं में पढ़ने वाली एक लड़की उनके साथ पढ़ती थी। दोनों छात्र 10वीं में फेल होने से पीछे रह गए। 12वीं में पहुंची छात्रा ने नये छात्र से दोस्ती कर ली। यह दोनों को नागवार गुजरी। सबक सिखाने के लिए पांच अन्य युवकों के साथ दोनों सरैया पहुंच गए। असलहा सटाकर छात्र का अपहरण कर लिया। हालांकि देर रात एसओ ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। उन्होंने असलहा निकाले जाने की बात से इंकार किया।

दोनों पक्ष आपस में परिचित हैं। एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। लोगों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। असलहा सटाने की बात सामने नहीं आई। तहरीर न मिलने से कार्रवाई नहीं हो सकी।

जयव‌र्द्धन सिंह, एसओ गुलरिहा