- सौ पुलिसवालों के साथ एसएसपी मारा छापा
- पांच हजार लीटर शराब, 25 सौ कुंतल लहन किया नष्ट
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
जंगल तिनकोनिया नर्सरी में कच्ची शराब की डिस्टलरी चल रही थी। मंडे मार्निग एसएसपी की अगुवाई में हुई कार्रवाई में सच्चाई सामने आई। मजदूर लगाकर कच्ची के ठेकेदार कारोबार कर रहते रहे। थानों की पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही। गोपनीय कार्रवाई में पहली बार टीम को पांच हजार का इनाम मिला।
दो-दो हाथ करने की तैयारी में पहुंची पुलिस फोर्स
जंगल तिनकोनिया नर्सरी में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के कारोबार की सूचना एसएसपी को मिली। इसके लिए एसएसपी ने गोपनीय प्लान तैयार किया। एसपी सिटी, सीओ कैंट, सीओ कोतवाली और सीओ चौरीचौरा, क्राइम ब्रांच के साथ शाहपुर, कोतवाली, खोराबार और पिपराइच की टीम तैयार की। सभी पुलिस कर्मियों के मोबाइल ऑफ करा दिए। मंडे मार्निग सुबह करीब चार बजे सबको मुस्तैदी से लेकर नर्सरी में पहुंचे। पुलिस कर्मी अपने साथ टीयर गैस, बुलेट प्रूफ जैकेट, बॉडी प्रोटेक्टर सहित सुरक्षा के कई सामान ले गए।
दबिश पड़ने पर भाग खड़े हुए कारोबारी
नर्सरी में पहुंचने पर एसएसपी के पैरों तले जमीन खिसक गई। झोपडि़यों के भीतर कच्ची की भट्टियां धधक रही थीं। बनी हुई शराब की पैकिंग करके कारोबारी बाहर ले जाने की तैयारी में थे। तभी पुलिस की रेड पड़ गई। पुलिस को देखकर कारोबारी भाग खड़े हुए। पुलिस ने आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया।
पांच सौ कच्ची की भट्ठियों पर काम करते हैं मजदूर
नर्सरी में करीब पांच सौ भट्ठियां चल रही थीं। इन भट्ठियों पर मजदूरों को काम पर लगाया जाता है। तीन शिफ्टों में सुपरवाइजर की ड्यूटी लगती है। पुलिस की दबिश में पांच हजार लीटर शराब बरामद हुई। पांच सौ भट्ठियों को तोड़ते हुए पुलिस ने 25 सौ कुंतल लहन नष्ट किया। पुलिस ने मौके से आठ लोगों को अरेस्ट किया। उनकी पहचान झीनक, श्याम, अर्जुन, चंद्रिका, राजेश, विरजू, शनि और राम मिलन के रूप में हुई। पकड़े गए लोगों ने बताया पुलिस को बताया कि नर्सरी से पूरे जिले में कच्ची की सप्लाई होती है। इसके लिए बकायदा गाडि़यां लगाई जाती है।
विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम में शामिल पुलिस कर्मचारियों के उत्साहवर्द्धन के लिए पांच हजार का इनाम दिया गया है।
प्रदीप कुमार, एसएसपी