- व‌र्ल्ड कप में कमाई करने को तैयार हुए सटोरिये

- आस्ट्रेलिया है पहली पसंद, इंडिया चौथे नंबर पर

- जीत-हार के अलावा कई प्वाइंट्स पर लग रहा है सट्टा

GORAKHPUR : पूरी दुनिया के अरबों लोगों की तरह हम इंडियंस भी बेसब्री से क्ब् फरवरी का वेट कर रहे हैं। इंतजार वैलेंटाइन डे का नहीं, बल्कि आईसीसी क्रिकेट व‌र्ल्ड कप की शुरुआत का है। इस बार क्ब् कंट्रीज आस्टेलिया-न्यूजीलैंड में अपनी किस्मत आजमाएंगे। चैंपियन कौन होगा, ये तो ग्रांउड पर दमखम दिखाने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन गोरखपुर भी इन टीमों के बीच हो रहे मैच में हार-जीत का फैसला करने को तैयार है। किस ओवर में कितने रन बनने हैं, कौन बॉलर सबसे अधिक विकेट लेगा, किस बैट्समैन का बैट रनों की बरसात करेगा, कौन टीम लगातार जीतेगी, कौन बनेगा इस बार का जोंटी रोड्स? सेमीफाइनल में कौन-कौन टीम खेलेगी और फाइनलिस्ट कौन होगा? यहीं नहीं बेस्ट आलराउंडर और बेस्ट कैचर का फैसला भी ग्राउंड के बाहर सटोरिये मैच देखने से पहले ही तय करेंगे। इसके लिए गोरखपुर में भी बुकीज का जाल फैल चुका है। अगर बुकीज की मानें तो गोरखपुर में पर डे फ्0 से ब्0 लाख रुपए का सट्टा लगने की उम्मीद है। जिस दिन इंडिया का मैच होगा, उस दिन यह रकम क् करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है। इस बार व‌र्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बुकीज की पहली पसंद मेजबान आस्ट्रेलिया है।

इंडिया को माना तुरुप का इक्का

कौन बनेगा चैंपियन, यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन सटोरियों की नजर में आस्ट्रेलिया व‌र्ल्ड कप का ताज उठाने की सबसे तगड़ी दावेदार है। सटोरियों ने व‌र्ल्ड कप मेजबान आस्ट्रेलिया पर क्0 पर क्फ् का भाव लगाया है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जबकि तीसरे पर मेजबानी कर रहे न्यूजीलैंड की टीम है। इंडियन टीम फिलहाल सटोरियों की फेवरिट लिस्ट में चौथे नंबर पर है, लेकिन वे इसे बड़े उलटफेर वाली टीम मान रहे हैं। अगर लीग राउंड में इंडिया अच्छा परफॉर्म करती है तो वह तीन बड़े दावेदारों में शामिल हो जाएगी।

दिन बीतने के साथ बढ़ रही इंडिया की डिमांड

व‌र्ल्ड कप नजदीक आने के साथ ही इंडिया की डिमांड बढ़ती जा रही है। सटोरियों ने आस्ट्रेलिया को एक माह पहले ही व‌र्ल्ड कप का प्रबल दावेदार मान लिया था, लेकिन तब इंडिया को सटोरियों ने अपनी फेवरिट लिस्ट में जगह तक नहीं दी थी। आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-इंडिया सीरीज में इंडिया को हार जरूर मिली, मगर सटोरियों ने उसे आठवें पायदान पर जगह दी। व‌र्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच स्टार्ट हुए और टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा, मगर सटोरियों की निगाह में शायद प्रदर्शन बेहतर रहा। तभी टीम इंडिया खिताब के दावेदारों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गई। अफगानिस्तान को हराने के बाद जहां इंडिया के मेन बैट्समैन फॉर्म में लौट आए, वहीं सटोरियों की निगाह भी टेढ़ी हो गई। अब टीम इंडिया व‌र्ल्ड कप की चौथी बड़ी दावेदार बन गई है।

मोबाइल नहीं इंटरनेट बना पसंद

इंडिया में बेटिंग इल्लीगल है, लेकिन कई फॉरेन कंट्रीज में बेटिंग लीगलाइज है। पिछली बार की भांति इस बार भी सट्टा बाजार में करोड़ों का सट्टा लगने की उम्मीद है। व‌र्ल्ड कप शुरू होते ही पुलिस की निगाह सटोरियों पर टेढ़ी होने लगती है। हर साल दर्जनों लोग सट्टा लगाते हुए धरे जाते हैं। इस बार सटोरिये थोड़ा स्मार्टली बेटिंग कर रहे हैं। मोबाइल को ट्रैक करना आसान है और सर्विलांस के जरिए वे कभी भी पकड़ में आ सकते हैं। ये खतरा जानते हुए वे अब इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। नेट पर आसानी से वह घर बैठे सट्टा लगा सकते है और सर्विलांस से भी बच सकते है। वहीं इंटरनेट पर कई ऑनलाइन साइट भी चल रही है, जिसमें लोग व‌र्ल्ड कप के हर मैच पर बेट लगा रहे हैं।

-----------

सटोरियों ने लगाई बेट, कौन होगा दावेदार

टीम - बेट

आस्ट्रेलिया - क्0 का क्फ्

साउथ अफ्रीका - क्0 का क्भ्

न्यूजीलैंड - क्0 का क्8

इंडिया - क्0 का ख्क्

इंग्लैंड - क्0 का ख्फ्

श्रीलंका - क्0 का ख्ब्

पाकिस्तान - क्0 का ख्म्

वेस्टइंडीज - क्0 का फ्0

---------

इन पर लगेगा दांव

- टॉप टूर्नामेंट बैट्समैन

- ग्रुप ए विनर

- ग्रुप बी विनर

- फाइनलिस्ट टीम

- टॉप टीम बैट्समैन

- टॉप टीम बॉलर

- सबसे महंगा ओवर

- एक पारी में बाउंड्री और सिक्स पर

- पावर प्ले में बने रन पर

- स्पेशल बैट्समैन के आउट होने के तरीके पर

- एक पारी में रन आउट की संख्या पर