- दो दिन बाद फिर गिरेगा टेंप्रेचर, बढ़ेगा कोहरा
- एक सप्ताह बाद सामान्य हो जाएगा मौसम
GORAKHPUR: ठंड के कहर से गोरखपुराइट्स को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। बीते तीन दिनों में भले ही धूप निकलने के साथ ठंड कम हो गई हो, लेकिन अभी एक बार और यह ठंड सताने के लिए तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में धूप तो निकलती रहेगी। साथ ही टेंप्रेचर एक बार फिर गिरेगा, जिससे की गलन बढ़ जाएगी। इसके साथ ही अभी कोहरा भी रहेगा। इससे सुबह धूप देर से निकलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह तक ऐसा ही चलेगा। इसके बाद टेंप्रेचर बढ़ने लगेगा और मौसम सामान्य हो जाएगा।
फिर होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेस
मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद ने बताया कि एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेस होने की संभावना है। इसलिए दो दिनों के बाद फिर से टेंप्रेचर गिरेगा। इससे थोड़ी ठंड जरूर बढ़ जाएगी, लेकिन एक सप्ताह के बाद मौसम फिर सामान्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कोहरा भी बढ़ेगा, लेकिन धूप निकलती रहेगी।
कैसा रहेगा टेंप्रेचर
डेट मिनिमम मैक्सिमम
29 जनवरी 8.0 23.0
30 जनवरी 8.0 24.0
31 जनवरी 6.0 23.0
1 फरवरी 6.0 23.0
2 फरवरी 7.0 24.0