- अभी दिन में खिलेगी धूप, रात में ठिठुरेंगी हड्डियां
- तीन से बाद से मौसम का बदल सकता है मिजाज, टेंप्रेचर गिरना तय
GORAKHPUR: पारा लगातार नीचे आता जा रहा है, जिससे इसका अहसास भी बढ़ता जा रहा है। ठंड ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर हैं, लेकिन दिन में निकल रही धूप ने थोड़ा राहत दे रखी है। मौसम विभाग मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड अपने चरम पर होगी। इस दौरान बर्फीली हवाएं गोरखपुराइट्स की परेशानी में इजाफा कर सकती हैं। इसकी वजह से टेंप्रेचर में गिरावट आएगी। जनवरी में मौसम के यू-टर्न लेने की संभावना है, जिससे परेशानी और बढ़ सकती है।
सोमवार से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक मौसम में सोमवार से चेंजिंग आएगी। 28-29 दिसंबर तक टेंप्रेचर कम होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर में हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से धूप तो इधर निकलेगी, लेकिन टेंप्रेचर गिरने के साथ ही बर्फीली हवाएं परेशानी बढ़ाएंगी। इससे गोरखपुर सहित आसपास के एरियाज में ठंड बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि ठंड भले ही बढ़ेगी, लेकिन अभी धूप निकलती रहेगी।
क्या रहेगा टेंप्रेचर
डेट मिनिमम मैक्सिमम
26 दिसंबर 7.0 22.0
27 दिसंबर 7.0 21.0
28 दिसंबर 6.0 22.0
29 दिसंबर 5.0 22.0
30 दिसंबर 5.0 21.0
31 दिसंबर 5.0 21.0