- 100 नंबर पर आई सूचना
GORAKHPUR: पुलिस कंट्रोल रूम पर बुधवार रात आई एक सूचना ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों के होश उड़ा दिए। कॉल करने वाले ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो को पूरी तरह खाली करा दिया। जवानों ने डाग स्क्वायड और बम स्क्वायड की मदद से घंटों रेलवे स्टेशन की सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस और जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है।
रात 9 बजे आया फोन
बुधवारा रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 पर किसी ने फोन करके सूचना दी कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम है। यह सूचना मिलते ही सीओ कैंट मय फोर्स के साथ स्टेशन पर पहुंच गए। उधर जीआरपी और आरपीएफ की पूरी टीम और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान इन तीनों टीमों प्लेटफॉर्म खाली कराकर अपने-अपने तरीके से घंटों स्टेशन की जबरदस्त तलाशी ली, लेकिन पहले की तरह इस बार की भी सूचना फर्जी निकली। पुलिस और जीआरपी फोन कॉल को ट्रेस करने में जुटी गई है। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि फोन कहां से और किस नंबर से किया गया।
पहले भी मिली है बम की सूचना
इस तरह की फर्जी सूचना पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार मिल चुकी है। कुछ दिन पहले जीएम रेलवे के मोबाइल पर एसएमएस करके गोरखपुर और कप्तानगंज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है। ट्रेन में बम की सूचना मिलने से इससे पहले भी कैंट स्टेशन पर छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी को खाली कराकर घंटों तलाशी भी ली गई थी। हालांकि बीते दिनों इस मामले में जीआरपी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है, लेकिन एनई रेलवे के जीएम के मोबाइल पर एसएमएस करने का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
किसी ने 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित डाग स्क्वायड, बम स्क्वायड आदि टीमें भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं निकला। फोन कॉल को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम्स को निर्देशित कर दिया गया है।
लव कुमार, एसएसपी