- उरूवां के गोपलापुर से गोरखपुर आ रही थी बोलेरो
- सुबह 6 बजे छताईपुल के पास अनियंत्रित होकर 40 फीट खाई में गिरी
GORAKHPUR:
बारिश के कारण अचानक दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया। जिले में फ्राइडे को कई जगह दुर्घटनाएं हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। खजनी थाना क्षेत्र के छताई पुल के पास सुबह 6 बजे एक बोलेरो अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बोलेरो में सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं शाम 4 बजे गोरखनाथ थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग पर एक टैंपो व कार की टक्कर में एक बाइक सवार घायल हो गया। बेलीपार थाना क्षेत्र में परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
भगवान ने बचा लिया
जाको राखे साईयां मार सके न कोए यह फ्राइडे को छताईपुल में चरितार्थ हो गया। जब उरूवां के गोपलापुर से गोरखपुर आ रही बोलेरो पुल से नीचे 7 पलटन लेकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसमें सवार दो युवकों को मामूली चोंटे आई। गोपलापुर के गजेंद्र यादव पुत्र जयराम यादव और ड्राइवर संजय यादव बोलेरो लेकर गोरखपुर के लिए निकले। अभी वह खजनी के छताईपुल के मोड़ पर मुड़ते समय बोलेरो अनियंत्रित हो गई और रोड से नीचे पलट गई। रोड ऊंची होने के कारण बोलेरो पलटती हुई 40 फीट नीचे गहरी में जा गिरी। बोलेरो गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर लोग पहुंचे और बोलेरो में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां गजेंद्र यादव को मामूली चोट आईं थी, जबकि ड्राइवर संजय यादव की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर दिया गया। वहीं शहर के गोरखनाथ क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग के पास शाम 4 बजे एक टेंपो और कार में टक्कर हो गई। जिस समय टक्कर हुई, उसी समय बाइक से लच्छीपुर निवासी मुन्ना पुत्र रामसेवक गुजर रहे थे। टक्कर के चपेट में मुन्ना आ गए, जिससे वह घायल हो गए। घायल मुन्ना को आस-पास के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए हास्पीटल पहुंचाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो और कार को अपने कब्जे में ले लिया।
रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत
बेलीपार थाना क्षेत्र के बगहा बाबा वीर मंदिर के पास रोडवेज की एक बस के चपेट में आने के कारण बाइक सवार भीटी निवासी परमहंस कहार उर्फ फौजी की मौत हो गई। हादसा होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और बस को घेर लिया। अभी पब्लिक कुछ कर पाती की बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार हो गए।