गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड ने डीआईओएस कार्यालय को तीन आपत्तियां भेजी हैं। इनमें दो सेंटर व एक आपत्ति छात्रों के परीक्षा केंद्र का आवंटन मानक के विपरीत किए जाने को लेकर है। श्रीराम सूर्य सिंह इंटर कॉलेज अरांव जगदीश तथा श्रीमती गुजराती देवी इंटर कॉलेज मझागांवा, बनकटा गोरखपुर के प्रधानाचार्यों ने जहां विद्यालय को केंद्र बनाए जाने को लेकर आपत्ति दी है वहीं श्रीराम सूरत इंटर कॉलेज भैसहा मंदिर के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के 176 छात्रों का केंद्र 15 की जगह 20 किमी दूर आवंटन को लेकर आपत्ति दी है।
बोर्ड के ईमेल पर भेजना है जवाब
बता दें कि 26 दिसंबर को बोर्ड ने जनपदीय केंद्र निस्तारण समिति द्वारा जारी 205 परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक करते हुए वेबसाइट पर अपलोड करते हुए छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से आपत्ति मांगी थी। जिसे बोर्ड के ईमेल आइडी पर 30 दिसंबर तक भेजना था।
बोर्ड ने निस्तारण के लिए तीन आपत्तियां भेजी है। जिसका जनपदीय समिति द्वारा जल्द ही निस्तारण कर बोर्ड कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। ताकि बोर्ड की फाइनल सूची पर मुहर लग सके।
डा.अमरकांत सिंह, डीआइओएस