गोरखपुर (ब्यूरो)।वे अब घर पर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में स्कूलों ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए टीचर्स की डयूटी लगाई है। मेंटर के रूप में टीचर्स घर पर तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की मदद करेंगे।
बना लिया है वाट्सएप ग्रुप
सभी स्कूलों ने हाई स्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिससे टीचर्स को भी जोड़ा गया है। अलग-अलग सब्जेक्ट के अनुसार ही ग्रुप भी बने हुए हैं। स्टूडेंट को कोई भी परेशानी होने पर वो इस पर सवाल पूछ सकते हैं। जिसका जवाब टीचर फौरन देंगे।
स्कूल भी आ सकते हैं स्टूडेंट
आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही ने बताया कि बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा हो चुका है। वे अब घर पर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। स्टूडेंट्स को कहीं भी कोई परेशानी ना हो.उनकी सहूलियत के लिए सभी टीचर्स स्कूल में भी अवेलबल रहेंगे। कोई भी स्टूडेंट किसी सब्जेक्ट में कोई टॉपिक पर परेशान होने पर स्कूल आकर टीचर से उसे समझ सकते हैं।
सीबीएसई ने जारी किया टाइम टेबल
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट हो रहे हैं। सीबीएसई ने गुरुवार को दोनों ही क्लासेज का टाइम टेबल भी जारी कर दिया। 15 फरवरी को स्टार्ट होकर 21 मार्च को हाई स्कूल का एग्जाम समाप्त होगा। जबकि इंटर का एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट होकर 5 अप्रैल को समाप्त होगा।
इस दिन शुरू हो रहा मेन एग्जाम
15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं, लेकिन हाईस्कूल की मेन परीक्षा 27 फरवरी से स्टार्ट हो रही है। 27 फरवरी को हाईस्कूल के स्टूडेंट्स का अंग्रेजी का पेपर है। इसी तरह इंटर का मेन पेपर 20 फरवरी से स्टार्ट हो रहा है। 20 फरवरी को इंटर के स्टूडेंट्स का हिंदी का पेपर है।
पहली बार दे रहे बोर्ड एग्जाम
हाई स्कूल के स्टूडेंट तो पहली बार बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं। लेकिन इंटर के स्टूडेंट्स का इस बार पहली बार बोर्ड एग्जाम हैं। कोरोना की वजह से हाई स्कूल इन स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था। इसलिए स्कूलों ने स्टूडेंट्स का डर खत्म करने के लिए ये पहल की है।
10 वीं के मेन एग्जाम का टाइम टेबल
डेट सब्जेक्ट
27 फरवरी अंग्रेजी
4 मार्च साइंस
13 मार्च कंप्युटर अप्लीकेशन, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
15 मार्च सोशल साइंस
17 मार्च हिंदी कोर्स ए, बी
21 मार्च मैथ्स, स्टैंर्ड, बेसिक
12 वीं के मेन एग्जाम का टाइम टेबल
डेट सब्जेक्ट
20 फरवरी हिंदी
24 फरवरी अंग्रेजी
28 फरवरी केमेस्ट्री
2 मार्च जॉगरफी
6 मार्च फिजिक्स
11 मार्च मैथ्स
13 मार्च फिजिकल एजुकेशन
16 मार्च बायोलॉजी
17 मार्च इकोनॉमिक्स
20 मार्च पॉलिटिकल साइंस
23 मार्च इंफॉरमेेटिक्स प्रैक्टिसेस, कंप्युटर साइंस
25 मार्च बिजनेस स्टडीज
29 मार्च हिस्ट्री
31 मार्च एकाउंटेंसी
1 अप्रैल साइंस
3 अप्रैल समाज शास्त्र
5 अप्रैल मनोविज्ञान
एग्जाम को लेकर तमाम तरह के मैसेजेस भी वायरल हो रहे हैं। इसलिए टीचर्स मेंटर के रूप में स्टूडेंट्स से जुड़े हुए हैं। स्टूडेंट की पढ़ाई से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम को टीचर्स सॉल्व कर रहे हैं।
गिरीश चंद्रा, डायरेक्टर, सेंट पॉल्स स्कूल
दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स की क्लासेज समाप्त हो चुकी है। घर पर वो एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। टीचर्स ने वाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसके जरिए वे स्टूडेंट की किसी भी सवाल का जवाब दे रहे हैं।
अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन
बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी हो गई। सभी स्टूडेंट्स अच्छे नंबर गेन करने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्हें कहीं भी कोई भी परेशानी होने पर टीचर्स उनसे जुड़े हुए हैं।
डॉ। सलील के श्रीवास्तव, डाएरेक्टर, जेपी एजुकेशन एकेडमी
एग्जाम की डेटशीट आ चुकी है। स्टूडेंट्स टाइम टेबल के हिसाब से तैयारी करें। इधर-उधर की अफवाहों पर जरा भी ध्यान ना दें। एग्जाम अपने तय समय से शुरू हो जाएगा।
अजीत दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई