गोरखपुर (ब्यूरो) । सीबीएसई द्वारा प्ले स्टोर पर दोस्त फॉर लाइव एप अपलोड किया गया है। जिस स्टूडेंट डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप पर सीबीएसई के काउंसलर, प्रिंसिपल और साइकोलॉजिस्ट आपकी मदद करने के लिए सप्ताह में तीन दिन अवेलबल हैं। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक, दोपहर में 1:30 से 5:30 बजे के बीच स्टूडेंट कोई भी स्लॉट बुक कर सकते हैं। वहां एक्सपर्ट से अपनी परेशानी शेयर कर उसका सॉल्यूशन घर बैठे पा सकते हैं।
एग्जाम प्रिपरेशन में मददगार पॉडकास्ट
सीबीएसई की मेन वेबसाइट खोलने पर सबसे नीचे स्टूडेंट एंड पैरेंट्स कॉर्नर है। जिसे खोलने पर सीबीएसई द्वारा तैयार किया गया अलग-अलग चीजों के लिए पॉडकास्ट मिलेगा। सीबीएसई ने एग्जाम प्रिपरेशन के लिए भी हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में पॉडकास्ट बनाए हैं, जिसे क्लिक करने पर जो आवाज आएगी वह बताएगी कि स्टूडेंट किस टाइम पर पढ़ाई कर सकते हैं, साथ ही उन्हें अच्छे से सबकुछ याद हो इसके लिए भी आइडिया शेयर करेगी। इतना ही नहीं शारीरिक रूप से फिट रहने के टिप्स भी पॉडकास्ट के जरिए बताए जा रहे हैं।
कॅरियर के लिए भी गाइड कर रहा पॉडकास्ट
सीबीएसई ने कुछ पॉडकास्ट कॅरियर गाइड के लिए भी तैयार किए हैं। जिस पर क्लिक करके 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट क्या करें इसमे पॉडकास्ट उनकी मदद करेगा। इसके साथ ही बोर्ड एग्जाम वाले दिन स्टूडेंट को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, इसका भी पॉडकास्ट अवेलबल है। जिसपर क्लिक करके स्टूडेंट एग्जाम वाले दिन किन बातों का ख्याल होना होता है, इसे जान पाएंगे।
इस नाम से पॉडकास्ट
। टॉकिंग डिप्रेशर
। टिप्स फॉर पैरेंट्स
। सीबीएसई एग्जाम रैप
। नो अबाउट सीबीएसई कॅरियर गाइडेंस पोर्टल
। टिप्स फॉर स्टूडेंट
। वॉट टू डू ऑन एग्जाम डे
। क्विक टिप्स फार एग्जाम प्रिपरेशन
। स्ट्रेस बिल्डर्स एंड स्ट्रेस बूस्टर
सीबीएसई स्कूल - 125
यूपी बोर्ड स्कूल - 490
सीआईएससीई स्कूल - 25
सीबीएसई के वेबसाइट पर पॉडकास्ट अवेलबल है। जो स्टूडेंट को एग्जाम में मदद करेंगे। साथ ही पैरेंट्स बच्चे से कैसा बिहैव करें यह भी गाइड करेंगे। इसी तरह दोस्त एप की मदद से स्टूडेंट सीबीएसई के कांउसलर, साइकोलॉजिस्ट और प्रिंसिपल से भी घर बैठे मदद ले सकते हैं।
- सलील के श्रीवास्तव, ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर, सीबीएसई