-30 मार्च से शुरू होगी कॉपी चेकिंग

-11 मार्च को खत्म हो गए थे हाईस्कूल के बोर्ड एग्जाम

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड एग्जाम मंडे से खत्म हो गया। इंटरमीडिएट का मंडे को लास्ट एग्जाम रहा। जबकि हाईस्कूल का एग्जाम क्क् मार्च को ही खत्म हो गया था। क्9 फरवरी से शुरू हुए यूपी बोर्ड एग्जाम खत्म होने के साथ ही अब कॉपी चेकिंग की तैयारी शुरू हो गई है। नकलविहीन कराने का जिम्मा उठाए अधिकारियों ने बिना गड़बड़ी के एग्जाम कराने का दावा भरा। मंडे को दोनों मीटिंग में इंटरमीडिएट का एग्जाम हुआ। नकलविहीन एग्जाम कराने के लिए जहां शिक्षा विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है, वहीं शिक्षकों के बहिष्कार ने उसकी नींद उड़ा दी है। कॉपी चेकिंग फ्0 मार्च से शुरू होगी। मगर शिक्षकों के सरकार के रवैये से नाराज होने से विभाग परेशान है। विभाग ने इसके लिए एक मीटिंग बुलाई, जिसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं।

नकलची कम, पेपर अधिक छोड़ा स्टूडेंट्स ने

मंडे को यूपी बोर्ड एग्जाम खत्म हो गया। लास्ट इयर की तुलना में जहां जिले में नकल करते स्टूडेंट्स की संख्या कम रही तो पेपर छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी अधिक। कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक क्भ्ख्ब्9भ् स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हाईस्कूल में 8ख्क्8ख् स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट में 70फ्क्फ् स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। एग्जाम ख्ख्9 सेंटर पर हुए। जिसमें करीब एक दर्जन नकलची पकड़े गए तो दो केंद्र निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया। वहीं विभिन्न सब्जेक्ट में करीब दस हजार स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। लास्ट इयर के मुकाबले इस साल क्ख्7म्क् स्टूडेंट्स की संख्या कम रही।