- रीजनल स्टेडियम में हुआ आरपीएम एकेडमी का एनुअल स्पोर्ट्स मीट
GORAKHPUR : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे आरपीएम एकेडमी के एनुअल स्पोर्ट्स मीट में ब्लू हाउस क्0भ् प्वाइंट के साथ चैंपियन बना। दो दिन तक चले कॉम्प्टीशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लू हाउस की टीम ग्रीन हाउस पर भारी पड़ी। मीट के चीफ गेस्ट एनई रेलवे गोरखपुर के एरिया मैनेजर जेपी सिंह ने विनर खिलाडि़यों को प्राइज देकर सम्मानित किया।
पढ़ाई के साथ खेल में भी दिखाया दम
रीजनल स्टेडियम में आरपीएम एकेडमी के चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन ट्यूज्डे को सीनियर ग्रुप के कई कॉम्प्टीशन का फाइनल राउंड खेला गया। लांग जंप सीनियर में प्रकाश राय और जूनियर में योगेंद्र यादव ने बाजी मारी। शॉटपुट थ्रो में कल्पना, डिस्कस थ्रो में अल्पना राय अव्वल रही। ख्00 मीटर रेस में सत्यम यादव, अभिषेक यादव विनर बने। ब्00 मीटर रिले रेस के ब्वॉयज में ब्लू हाउस तो गर्ल्स में रेड हाउस विनर रहा। लेमन स्पून रेस में अल्पना राय और दीपांश कौर अव्वल रही। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अजय शाही और प्रिंसिपल आराधना शाही ने चीफ गेस्ट का वेलकम करने के साथ धन्यवाद दिया।