- महिला पर कुत्ता छोड़ने का विवाद
- प्रमुख पति सहित सात अन्य पर लगा आरोप
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: बड़हलगंज कसबे के हनुमानगढ़ी मोहल्ले में ब्लाक प्रमुख के भतीजे ने महिला पर कुत्ता छोड़ दिया। संडे मार्निग हुई घटना का प्रतिकार करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि ब्लाक प्रमुख के पति और अन्य सहयोगियों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की ज्वेलरी भी लूटकर फरार हो गए। मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दुकान में ताला जड़ने का चल रहा विवाद
बड़हलगंज कसबे में पुरुषोत्तम जायसवाल के मकान में दलवीर सिंह और दुलारी देवी ने किराये पर दुकान लिया है। 29 मार्च को दुकान का ताला तोड़कर एक पूर्व सभासद ने अपना ताला लगा दिया। शिकायत होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। अवैध कब्जे के डर से पुरुषोत्तम की फैमिली दुकान के सामने डट गई है। संडे मार्निग पुरुषोत्तम के फैमिली की बिंदू दुकान के सामने बैठी थी। आरोप है कि ब्लाक प्रमुख पति के भतीजों ने कुत्ता छोड़ दिया।
विरोध जताने पर जमकर हुई मारपीट
कुत्ता छोड़ने का विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि ब्लाक प्रमुख सुधा के पति लाल बहादुर, उनके भतीजे चंद्रशेखर और हिमांशु सहित कई लोग जमा हो गए। लोगों ने महिला को मार पीटकर घायल कर दिया। महिला के कान और गले से ज्वेलरी लूट ले गए। लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया। बिंदू की तहरीर पर पुलिस ने लाल बहादुर, पूर्व सभासद गोपाल यादव, विजय यादव, चंद्रशेखर, हिमांशु, दुर्गेश और गोलू के खिलाफ मारपीट, बलवा, लूटपाट, जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया।
दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। जिसकी तरफ से जो तहरीर मिली है उसके आधार पर केस दर्ज किया गया। मामले की निष्पक्ष विवेचना की जाएगी।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण