- गोला क्षेत्र के विमटी गांव का मामला, 2009 में हुई थी शादी

GOLA BAZAR: गोला थाना क्षेत्र के विमटी गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में जलने से मौत हो गई। मंगलवार को मृतका के भाई ने गोला थाने में बहन के पति, सास व ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली में रहता है पति

बांसगाव थाना क्षेत्र के डागीपार निवासी संगम ने बहन सुशीला (24) की शादी विमटी निवासी दीपक से वर्ष 2009 में की थी। दीपक ने तहरीर में पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। सोमवार की रात उसे सूचना मिली कि उसकी बहन को उन लोगों ने जला दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक बहन की मौत हो गई थी। घर वाले वहां से फरार हो गए हैं। लोग बताते हैं कि दीपक और उसके पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

दोनों बच्चों का रोकर बुरा हाल

बेटा सत्यम (4), बेटी पलक (2) का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस संबंध में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। आरोपित परिवार के घर के सभी सदस्य फरार है। पुलिस ने पति दीपक, सास शारदा, ननद दयामती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पति, सास व ननद पर दहेज उत्पीड़न व जलाकर मारने का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- सुनील कुमार राय, इंस्पेक्टर, गोला