- सिटी के अमीर ड्राइवर, नौकर व कर्मचारी पर कालाधन कर रहे 'कुर्बान'
- कर्मचारियों के खाते में पैसा डालने का ऑफर, बाद में सैलरी से काट लेने का ऑफर
- आई नेक्स्ट के स्टिंग में हुआ खुलासा, परिचित आंटी से राय ले रही थी नौकरानी
GORAKHPUR: गोरखपुर में यह वीकली कितने ही लोगों को मालामाल बना रही है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मालामाल वीकली' में आपने देखा है कि कैसे एक करोड़ रुपए के बंदरबांट के लिए मारामारी होती है। कमोबेश वही स्थिति गोरखपुर में नोटबंदी के बाद हो गई है। कालाधन के सेठ अपने कर्मचारी, नौकर व रिश्तेदारों के एकाउंट में पैसा डालकर उसे व्हाइट करने में लगे हैं। पूरे साल मिन्नत के बाद भी जिस नौकर को आसानी से पगार नहीं मिलती, इस समय उसके मालिक आने वाले कई महीनों की पगार एक साथ उनके एकाउंट में डालने की पेशकश भी कर रहे हैं। इसका खुलासा हुआ है सिटी के एक डॉक्टर के घर काम करने वाली नौकरानी की उसके परिचित आंटी से हुई बातचीत में। आई नेक्स्ट के पास मौजूद वीडियो क्लिप में नौकरानी डॉक्टर द्वारा दिए गए पैसे के ऑफर के बारे में उस आंटी से सलाह ले रही है।
जब चाहे तब लाैटाना पैसा
शहर के कुछ अमीर अपने नौकरों को भरोसे में लेकर उन्हें ऑफर दे रहे हैं कि अपने-अपने एकाउंट में रुपए जमा कर लें। जरूरत पड़ने पर खर्च भी कर सकते हैं। जब उनके पास होगा तब दे देंगे। इसके अलावा यह भी ऑफर दिया जा रहा है कि खाते में पैसा जमा करा लें और बाद में धीरे-धीरे सैलरी से रुपए कटते रहेंगे। पैसे लौटाने का कभी कोई दबाव नहीं दिया जाएगा।
कई लोगों के खाते में पड़ा पैसा
नौकरानी के वीडियो क्लिप में वह साफ कहती है कि इस तरह के ऑफर उसके कई परिचितों को भी मिला है। साथ ही उसे ऑफर देने वाले डॉक्टर ने अपने कई कर्मचारियों व ड्राइवर के खाते में एक से दो लाख रुपए जमा भी करा दिए हैं। जिन कर्मचारियों को कभी समय से सैलरी नहीं मिलती थी, आज वे अपने मालिकों के काले धन से रातों रात लखपति बन रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें इसका अंदाजा नहीं है कि इसके बदले में उन्हें तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।
कहां से आ गए इतने पैसे
गौरतलब है कि बीते चार दिनों में लोगों के बचत खातों में ताबड़तोड़ पैसे जमा किए जा रहे हैं। इन जमा करने वाले लोगों में अधिकतर ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके खाते में इससे पहले कभी लाख रुपए नहीं रहे। लेकिन लोग सिर्फ इस बात पर अपने खातों में दूसरों का पैसा डलवाने को तैयार हो जा रहे हैं कि ढाई लाख रुपया कोई भी व्यक्ति रख सकता है।
परिचित आंटी से नौकरी की बातचीत
आंटी : क्या हुआ तुम्हारा पैसा चेंज हो गया?
नौकरानी : नहीं आंटी जी, अभी बैंक में बहुत भीड़ है।
आंटी : जमा करके बदल लो जल्दी से, दो दिन के बाद नहीं बदलेगा।
नौकरानी : आंटी जी, आपसे एक बात पूछना है। अम्मा कही थीं पूछ लेना।
आंटी : हां पूछो, क्या हुआ?
नौकरानी : जिस डॉक्टर साहब के घर अम्मा बर्तन धुलती हैं, वो बोल रहे थे कि अपने खाते में दो लाख डलवा लो।
आंटी : पागल हो क्या? ऐसा मत करना, नहीं तो तुम फंस जाओगी।
नौकरानी : हां इसीलिए तो अम्मा कही थीं कि आपसे पूछ लेना।
आंटी : सरकार बाद में तुमसे पूछेगी कि पैसा कहां से आया तो क्या बोलोगी?
नौकरानी : कोई दिक्कत हो सकती है क्या?
आंटी : हां मना कर दो, बोल दो मेरे पास एकाउंट नहीं है।
नौकरानी : हां नहीं जमा करेंगे, अम्मा को मना कर देंगे।
आंटी : हां मना कर देना।
(आई नेक्स्ट के पास बातचीत की पूरी वीडियो क्लिप मौजूद है.)