- केंद्रिय मंत्रियों से सिटी के कार्यकर्ताओं ने की योजनाओं में कमीशन की शिकायत
- अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
GORAKHPUR: मुद्रा योजना में रजिस्ट्रेशन तो बेरोजगारों ने करा लिया, लेकिन लोन देने से पहले बैंक अधिकारी कमीशन की मांग कर रहे हैं। गैस कनेक्शन देने के लिए भी अधिकारी और एजेंसी वाले कमीशन मांगते हैं। हम गरीबों को इन योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचाएं और उनको दिलाएं। यह दर्द शनिवार को गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और सड़क परिवहन एवं जहाजरानी राज्यमंत्री पी.राधाकृष्णन को बताया। दोनों मंत्री केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं से योजनाओं की जानकारी लेने और उनसे विकास की गति की जानकारी लेने गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में पहुंचकर शिकायतों की झड़ी लगा दी।
असहज हो गईं केंद्रीय मंत्री
शिकायतों की झड़ी के बीच वहां उपस्थित मीडिया को देखकर केंद्रीय मंत्री असहज हो गईं। उन्होंने तुरंत कार्यकर्ताओं से एकांत में बात करने की बात कहते हुए मीडियाकर्मियों से जाने का अनुरोध किया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद उन्होंने एक कार्यकर्ता की मुद्रा योजना में कमीशन की शिकायत पर बैंक शाखा और मैनेजर का नाम मांगा। इस मौके पर रणंजय सिंह जूगनू के नेतृत्व में नगर निगम पार्षदों ने प्रदेश के निकायों में 74वां संशोधन लागू कराने के लिए केंद्रिय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं महंत सिंह नामक कार्यकर्ता ने फसल बीमा योजना में भी अधिकारियों की धांधली के बारे में जानकारी दी।