-राजघाट इंस्पेक्टर को हटाने की मांग

-आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं ने माहौल बिगाड़ा

GORAKHPUR: राजघाट एरिया में टयूज्डे इनविंग तुर्कमानपुर चौराहे पर सपा की नुक्कड़ सभा चल रही थी। सपा महानगर अध्यक्ष केके त्रिपाठी का ओराप है कि सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन आरोप है कि मामले में पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही थी। सपा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए राजघाट इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की। इतना ही नहीं कार्रवाई को लेकर कार्यकर्ता एसएसपी आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं को हुजुम वापस लौटा।

नुक्कड़ सभा में हुआ हंगामा

सरकार की योजना पर पार्टी स्तर पर जन सभाए की जा रही है। टयूज्डे इवनिंग को तुर्कमानपुर नुक्कड़ सभा चल रही थी। ओराप है कि इसी दौरान भाजपा के कार्यकर्ता सभा में शामिल हो गए और सपा के विरोध में नारेबाजी करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा को बिगाड़ने का प्रयास किया और सरकार के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए। हंगामा में जमकर कुर्सियां तोड़ी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। सपा महानगर अध्यक्ष केके त्रिपाठी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग करने लगे, लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सपा कार्यकर्ता एसएसपी प्रदीप कुमार के आवास पर पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर कैंट को हटाने की मांग की। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अशोक यादव, सुनील यादव, अवधेश पांडेय, शब्बीर खुरैशी, संतोष गौड़, भोनू मुस्तफा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

पूरा मामला खराब करने का काम इंस्पेक्टर राजघाट ने किया है। इतनी बड़ी जनसभा हो रही थी। इसकी सूचना प्रशासन को थी, लेकिन इंस्पेक्टर राजघाट मौके पर नहीं थे। यदि मौके पर पुलिस होती तो मामला नहीं बिगड़ता।

केके त्रिपाठी, अध्यक्ष, सपा महानगर