- भाजपा चुनाव समिति करेगी टिकट का बंटवारा
GORAKHPUR: पंचायत चुनाव में भाजपा भी दम आजमाने की तैयारी में है। कैंडिडेट्स की लिस्ट बनाई जा रही है। सोर्सेज की मानें तो इस सप्ताह के अंत में 26 सितंबर तक भाजपा अपने पत्ते खोल सकती है। अभी तक आरक्षण सूची का इंतजार कर रहे भाजपा चुनाव समिति के सदस्यों ने इसपर आपसी सहमति बना ली है। खास बात यह है कि भाजपा से टिकट पाने वाले कैंडिडेट्स चुनाव में बीजेपी का सिंबल भी इस्तेमाल कर सकेंगे। सूत्रों की मानें तो चुनाव समिति की लगातार मीटिंग हो रही है और मीटिंग में आए वार्ड व मंडल अध्यक्षों आवेदन पर विचार किया जा रहा है।
आरक्षण सूची का था इंतजार
बीजेपी ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी को बस आरक्षण सूची का इंतजार है, इसके जारी होते ही बीजेपी अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट भी डिक्लेयर कर देगी। पार्टी की चुनाव समिति वार्ड समीकरण के मुताबिक मंथन करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं वार्डो में जाति के आधार पर वोटों की क्या स्थिति है? टिकट मांगने वाले अप्लीकेंट में कौन सक्रिय है, इसकी भी मॉनीटरिंग की जा रही है। सूत्रों की मानें तो 26 सितंबर को एक साथ पूरे जिले के सभी वार्डो के उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है।
73 वार्ड में लड़ेगी बीजेपी
भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी हो गई है। भाजपा 73 वार्ड पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के जितने भी वार्ड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष है, उनको चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की निगरानी करने को कहा गया है। इन्हीं के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन भी किया जाएगा। प्रत्येक एरिया के दावेदार इन्हीं के पास अपने अप्लीकेशन देंगे और यह चुनाव समिति के पास इन अप्लीकेशंस को रखेंगे। जिस पर चुनाव समिति अपना अंतिम मुहर लगाएगी। चुनाव समिति में सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, क्षेत्र के दो पदाधिकारी शामिल हैं।