- मंडलीय कारागार में दी शहीद स्मारक पर की पुष्पांजलि
- कई संस्थानों ने संगोष्ठी आयोजित करके दी श्रद्धांजलि
GORAKHPUR: देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरूकृपा संस्थान की तरफ से चल रहे शहीद मेला व खेल महोत्सव के चल रहे साप्ताहिक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ। रूप कुमार बनर्जी ने पं। राम प्रसाद बिस्मिल के फांसी स्थल पर शंख और घंट बजाकर उन्हें याद किया। वहीं इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आरती की और पुष्पांजलि की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी, मेयर डॉ। सत्या पांडेय, नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल, पूर्व मंत्री व विधायक राजेश त्रिपाठी, पार्षद मंतालाल यादव, राधेश्याम जायसवाल, देवेंद्र पाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कई अन्य संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
हिन्दू जागरण मंच ने कचहरी बस स्टेशन से प्रदेश उपाध्यक्ष राजा त्रिपाठी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस मंडलीय जेल पर बिस्मिल को श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुआ। वहीं कबीर भूमि सेवा संस्थान ने बैंक रोड स्थित दूबे कंपाउंड में गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेता बृजनारायण शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में युवाओं ने जो भूमिका निभाई उसको कोई नकार नहीं सकता है। पंडित बिस्मिल के योगदान ने देश की आजादी को और मजबूत किया था। गोष्ठी को महबूब सईद हारिस, जमीर अहमद सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। पं। राम प्रसाद बिस्मिल क्रांतिकारी विचार मंच रेलवे कारखाना में पं। रामप्रसाद बिस्मिल वाचनालय में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारखाना परिसर में लगे बिस्मिल प्रतिमा लगाने की मांग की। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से बिस्मिल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार पांडेय, शरदेंदु प्रकाश पांडेय, संजय त्रिपाठी, एसएम दीक्षित, सत्येंद्र पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।