गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर समेत प्रमुख स्टेशनों पर केक कटिंग के साथ बर्थडे मनाया जाएगा। यही नहीं स्टेशन को बैलून और लाइट से डेकोरेट भी किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की तरफ से सभी प्रमुख स्टेशनों के स्थापना दिवस की डेट भी म्यूजियम में लगाई गई तस्वीरों से ली जा रही है। इस काम के लिए स्टेशन प्रबंधन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

धूमधाम से होगा सेलिब्रेशन

बता दें, एनई रेलवे के 500 स्टेशन हैैं। लेकिन इनमें जिले स्तर के प्रमुख स्टेशनों पर केक कटिंग सेरेमनी के साथ बर्थडे मनाया जाएगा। इस दौरान डिवीजन के आला अधिकारी भी शामिल रहेंगे। दरअसल, रेलवे बोर्ड की तरफ से एनई रेलवे प्रशासन को इस बात का निर्देश जारी किया गया है कि देश के प्रमुख स्टेशनों को वल्र्ड लेवल रेलवे स्टेशन और बी कैटेगरी के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाएगा। रेलवे प्रशासन अब पुराने रेलवे स्टेशनों का बर्थडे मनाएगा। इसके साथ ही वोकल फॉर लोकल के तहत एग्जीविशन भी लगाई जाएगी, जिसमें स्टेशन कब स्थापित हुआ था और यह स्टेशन पहले कैसा दिखता था। इसके लिए रेल म्यूजियम से पुरानी तस्वीरें भी निकाली जा रही हैं।

निकाला जाएगा रिकॉर्ड

- स्थापना दिवस के समय के उपलब्ध रिकॉर्ड।

- स्वतंत्रता संग्राम के समय स्टेशन का क्या महत्व था।

- स्वतंत्रता संग्राम के बड़े आंदोलनकारी कब स्टेशन पर आए थे। इसकी जानकारी दी जाएगी।

- उस समय के कोई फोटो उपलब्ध होगा तो उसे भी प्रदर्शित किया जाएगा।

- वर्तमान रेलवे स्टेशन का यात्री व माल ढुलाई के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।

खंगाले जा रहे रिकार्ड

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रमुख स्टेशनों पर मनाए जाने वाले बर्थडे की स्थापना की तारीख के लिए रिकार्ड में छानबीन शुरू कर दी गई है। स्थापना की तारीख नहीं मिलने पर इस स्टेशनों पर कोई बड़ा काम हुआ हो, स्वतंत्रता मिलते समय कई बड़े आंदोलनकारी आए हों या स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई बड़ी घटना हुई हो, उस तारीख को स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा धूमधाम से बर्थडे

- गोरखपुर

- लखनऊ

- वाराणसी

- इज्जतनगर

- सीतापुर

- गोंडा

- बस्ती

- बाराबंकी

- देवरिया

रेलवे स्टेशन का बर्थडे धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर यात्रियों के बीच केक भी काटा जाएगा। साथ ही उन्हें स्टेशन के बारे में बताया जाएगा। सभी प्रमुख स्टेशनों के डेट की लिस्ट बनाई जा रही है। जल्द ही डेट जारी की जाएगी।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे