- डीडीयूजीयू से लगाए कॉलेज और स्कूलों में मनाया गया नेशनल मैथमेटिक्स डे
-प्रतियोगिता में शामिल विनर्स को मिला प्राइज
GORAKHPUR: महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की क्ख्7वीं जयंती को सिटी के डिफरेंट इंस्टीट्यूशंस में धूमधाम से मनाया गया। डीडीयूजीयू और एमजीपीजी कॉलेज के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट में पोस्टर प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया गया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को प्राइज दिया गया।
मनाई गई क्ख्7वीं जयंती
डीडीयूजीयू के मैथमेटिक्स एवं सांख्यिकी डिपार्टमेंट में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई। इस मौके पर चीफ गेस्ट वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर के एक्स वीसी प्रो। यूपी सिंह एवं डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार रहे। इस मौके पर यूनिवर्सिटी समेत सटें जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन, मारवाड़ बिजनेस स्कूल, एमपीपीजी कॉलेज एवं आरपीटीसी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। वहीं पूर्व निर्धारित गणित के 9 शीर्षकों पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कैटेगरी फर्स्ट में सुधीर मद्धेशिया फर्स्ट, कैटेगरी सेकेंड में दिव्या श्रीवास्तव फर्स्ट, कैटेगरी थर्ड में मृदुतपल को फर्स्ट प्राइज मिला। इस मौके पर प्रो। आरसी श्रीवास्तव, प्रो। जेपी विश्वकर्मा, डॉ। उमा श्रीवास्तव, डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डॉ। विजय शंकर वर्मा व डॉ। विजय कुमार आदि शामिल रहे।
मनीष कुमार रहे पोस्टर प्रतियोगिता के विनर
एमजीपीजी कॉलेज में इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विनर मनीष कुमार रहे। वहीं इस मौके पर पूर्वाचल यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी प्रो। यूपी सिंह चीफ गेस्ट रहे। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक प्रेम नारायण श्रीवास्तव, प्रिंसिपल शैलेंद्र श्रीवास्तव और कॉलेज के टीचर्स में डॉ। एसके राय, डॉ। आरएन यादव, डॉ। आकाश पाण्डेय व मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। उमेश कुमार गुप्ता समेत टीचर्स मौजूद रहे।
लिटिल स्टार एकेडमी में मैथमेटिक्स डे सेलिब्रेशन
इसी क्रम में इंद्रिरा नगर स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में नेशनल मैथमेटिक्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के बीच मैथ्स क्विज कॉम्प्टीशन का भी आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में यश, विपिन और आनंद और सीनियर वर्ग में आशीष, आकृति और अनुभूति विनर्स रहीं। विनर्स को एकेडमी के निदेशक डॉ। राहुल राय ने पुरस्कृत किया।