- शाहपुर पुलिस ने चार को किया अरेस्ट
- नेपाल में बाइक बेचने वाले राहुल की तलाश
GORAKHPUR: चोरी की बाइक लेकर लेकर मोहल्ले में घूमना महंगा पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक सवार को दबोच लिया। उससे पूछताछ में तीन अन्य हत्थे चढ़ गए। उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई। एसपी सिटी और सीओ कैंट ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बताया कि चोरी को नेपाल में बेचने वाले राहुल की तलाश की जा रही है।
मोहल्ले में घूम रहा था पड़ गई नजर
फ्राइडे इवनिंग पादरी बाजार में चोरी की बाइक लेकर घूमने की सूचना पुलिस को मिली। जिसकी बाइक चोरी हुई थी उसने अपनी बाइक को पहचानकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चेकिंग की तो शिवपुर सहबाजगंज का सोनू नाम का एक युवक पकड़ा गया। वह बाइक लेकर मोहल्ले में घूम रहा था। तभी बाइक मालिक की नजर पड़ गई। चोरी की बाइक मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की। उसके चार अन्य साथियों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई। उसने अपने चार अन्य साथियों जंगल सालिकराम निवासी राहुल चौहान, पिपराइच एरिया के लालगंज निवासी वीरू चौहान और भट्ठा चौराहा निवासी अमन गुप्ता के बारे में बताया। पुलिस ने उनके पास से छिपाई गई बाइक बरामद की।
नंबर प्लेट ही नहीं, कलर भी बदल देते थे
सिटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई बाइक को नेपाल में बेचा जाता था। इसके लिए बाइक का नंबर बदलने के साथ कलर बदल दिया जाता था। मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर फैमिली के साथ रहने वाला राहुल यादव चोरी की बाइक को नेपाल बेचता है। कुछ दिनों पहले वह मोहल्ला छोड़कर सिटी में किसी अन्य जगह रहने लगा है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। एसपी सिटी ने बताया कि सिटी में औसतन एक दिन में चार से पांच बाइक चोरी होती है। इससे यह जाहिर होता है कि कई गैंग्स के मेंबर्स एक्टिव हैं। इसलिए पुलिस टीम को उनकी धर पकड़ के लिए लगाया गया है। सिटी में कैंट और शाहपुर एरिया में सबसे ज्यादा बाइक चोरी होती है। पुलिस टीम की कामयाबी पर एसएसपी की तरफ पांच हजार का इनाम भी दिया जाएगा।
चोरी की बाइक बरामद करके शाहपुर पुलिस ने अच्छा काम किया है। इसी तरह से अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस को काम करना चाहिए। बाइक चोरों के फरार साथी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।
हेंमत कुटियाल, प्रभारी एसएसपी