- तीन पीढि़यां हुई घायल, मां, बेटा और उसका भी बेटा अस्पताल में एडमिट

- सहजनवां के पास फोरलेन पर हुआ हादसा

SAHJANWA: सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन पर मंगलवार को दोपहर में दो बाइक वाले ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकरा गए। हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक बच्चा, एक युवक और एक महिला है। स्थानीय लोगों ने घायलों को सहजनवां पीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

थाने के सामने हुआ हादसा

सहजनवां थाने के सामने ही फोरलेन पर यह हादसा हुआ। खलीलाबाद के गोलाबाजार निवासी मनोज (36) अपनी मां बिंदु देवी (60) और अपने पुत्र तेजस (8) के साथ गोरखपुर से दवा कराकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने थाने के सामने उनको ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान उसने हॉर्न भी नहीं दिया जिससे दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। मनोज बाइक नियंत्रित नहीं कर पाए और गिर गए। बाइक पर सवार उनकी मां और बेटा भी सड़क पर गिर पड़े। शुक्र था कि उस समय पीछे से कोई और वाहन नहीं आ रहा था, वरना सभी कुचल सकते थे। टक्कर मारने वाला सवार बाइक के साथ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को उठाकर सहजनवां सीएचसी पहुंचाया। मनोज और मासूम तेजस को सिर पर चोट लगी है वहीं उनकी मां के चेहरे पर चोट लगी है। सभी का सीएचसी में इलाज चल रहा है। इस संबंध में देर शाम तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

आमने-सामने टकराई बाइकें, एक गंभीर

GAGHA: गगहा थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक के सामने मंगलवार को दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इनमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे गगहा स्थित अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे बाइक सवार को मामूली चोट लगी। घटना के बाद वह बाइक के साथ फरार हो गया।

बड़हलगंज के देवरिया जानकी मंदिर निवासी मनोज मिश्रा गोरखपुर जा रहे थे। उसी समय कौड़ीराम की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने यूको बैंक के पास सामने से टक्कर मार दी। मनोज बाइक समेत गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद दूसरा बाइक सवार भी गिर गया लेकिन वह तुरंत ही बाइक उठाकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने घायल मनोज को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगहा में एडमिट कराया। वहां इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।